हरियाणा

अभय चौटाला ने अपने छोटे बेटे अर्जुन चौटाला की सगाई का पहला निमंत्रण पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को दिया

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – चौटाला परिवार और बादल परिवार के पारिवारिक रिश्ते बड़े गहरे हैं। जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो सबसे पहले निमंत्रण दोनों परिवारों में साझा होता है। वैसे ही अब अभय चौटाला अपने बेटे की सगाई का सबसे पहला निमंत्रण भी बादल परिवार को देने गए।

अभय सिंह चौटाला ने पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव बादल पहुंचकर प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की और निमंत्रण भी दिया। बता दें कि 18 जुलाई को अर्जुन सिंह और यमुनानगर के पूर्व विधायक व खनन कारोबारी दिलबाग सिंह की इकलौती बेटी जैसमीन कौर के बीच सगाई होगी।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

अभय चौटाला के दो बेटे हैं – करण और अर्जुन। अर्जुन छोटे बेटे हैं। उन्होंने शिमला के बिशप काटन स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है, जबकि जैसमीन विदेश में पढ़ी हैं और एमबीबीएस हैं। दिलबाग सिंह व अभय सिंह के बीच राजनीतिक रिश्ते बड़े अच्छे हैं। वहीं जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने पोते की सगाई में शामिल होने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से चार हफ्ते की पैरोल मांगी है। चौटाला की पैरोल अर्जी पर 16 जुलाई को सुनवाई होनी है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button