हरियाणा

अभिभावकों की 134ए के दूसरे राउंड पर टिकी निगाहें

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – धारा 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पिछले दिनों ली गई परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सैकड़ों बच्चों व उनके अभिभावकों की नजरें अब इस प्रक्रिया के राउंड-2 के परिणाम पर टिकी हैं जो 7 जून को ऑनलाइन घोषित होगा।

सफीदों के बीईओ नरेश वर्मा ने बताया कि शनिवार की रात उन्हें सूचना मिली है जिसमे बताया गया है कि पत्र बच्चों की वरीयता के स्कूल का नाम विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया 3 जून को अपरान्ह 2 बजे शुरू होगी और 6 जून की आधी रात तक ऐसी अपलोडिंग हो सकेगी तथा इस राउंड का परिणाम सात जून को घोषित होगा।

Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!
Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!

बात दें कि सफीदों में 134ए के पात्र सैंकड़ों बच्चों के परिजन दाखिला ना मिलने से परेशान हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में मनचाही गड़बडियों के चलते उनका दाखिला नहीं हो पा रहा है और इनमें एक बच्ची तो ऐसी है जिसने इसकी परीक्षा में शतप्रतिशत अंक लिए हैं।

Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!
Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!

Back to top button