अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाएं पढ़ाई की पूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं :मास्टर महीपाल
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) राजकीय प्राथमिक पाठशाला रंगरूटीखेड़ा के प्रागंण में आम सभा की बैठक बुलाई गई जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया । बैठक की अध्यक्षता गांव संरपच अवतार सिंह ने की और बैठक का संचालन प्राईमरी इंचार्ज महीपाल दूहन व मौलिक मुख्याध्यापक ओमप्रकाश मलिक ने संयुक्त रूप से किया ।
बैठक में पंच , शिक्षाविद व गांव के गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों ने बड़-चढ़ कर भाग लिया
कमेटी में स्कूल इंचार्ज के अलावा 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिनमें एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।
सर्वप्रथम विद्यालय इंचार्ज महीपाल दूहन ने सोशल ऑडीट के अंतर्गत समस्त आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और उसके उपरांत आम सभा को सम्बोधित करते हुए दूहन ने कहा कि आप विद्यालय में अपने बच्चे दाखिल करवाओ पढ़ाई की जिम्मेदारी हम पूर्ण रूप से लेते हैं और आपका बच्चा किसी भी क्षेत्र में कम नही रहेगा बल्कि सभी शैक्षणिक प्रतियोगिता में भी सर्वश्रेष्ठ रहेगा ।
दूहन ने कहा माता-पिता भी अपने बच्चों की ओर ध्यान अवश्य दें ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके ।
सरपंच अवतार सिंह ने सभी उपस्थित व्यक्तियों के समक्ष विद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अपने-अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए प्ररित किया ।
मौलिक मुख्याध्यापक ओमप्रकाश मलिक ने शत्-प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया ।
बैठक में मुख्य रूप से सुमन देवी , सुनील दत्त ,सुनील दत्त , प्रदीप , गीता , सेवासिंह ,पंच रितु , अभिभावक राजीव , शमशेर , संजीव कुमार ,रेखा ,कविता ,परमल कौर ,बिरमती ,सुनीता सहित सैकड़ो अभिभावकों ने भाग लिया ।