हरियाणा

अभिषेक दीवान बने श्री बालाजी युवा मंडल के प्रधान

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – श्री बालाजी युवा मंडल की एक बैठक सफीदों शहर में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य मंडल की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाना था। काफी विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से संस्था का प्रधान अभिषेक दीवान को बनाया गया। सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ इस नियुक्ति का स्वागत किया। इसके साथ-साथ उपप्रधान सौरव जांगडा, संचालक सोनू कश्यप, संयोजक नरेंद्रपाल, रामकरण, कमल सिंह, सतीश, अंकित, रामभज, शुभम, अभिषेक, रोहन, अमित, सन्नी को बनाया गया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

अपने संबोधन में अभिषेक दीवान ने कहा कि संस्था के पदाधिकारियों ने उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वे सभी साथियों के सहयोग से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि छठ से नगर में हनुमान यात्रा शुरू की जाएगी और दशहरे के बाद इस यात्रा का समापन किया जाएगा। दशहरे के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button