राष्ट्रीय
अमर नैन लोहचब को जेजेपी का हलकाध्यक्ष किया नियुक्त
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :
– जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश के हलकाध्यक्षों की लिस्ट जारी की। जिसमें जननायक जनता पार्टी के डॉ. अजय सिंह चौटाला, सांसद दुष्यंत चौटाला, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला और जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने सलाह मशविरा करके हलका नरवाना के गांव लोहचब निवासी अमर नैन को हलका युवा अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। युवा हलकाध्यक्ष अमर नैन लोहचब ने कहा कि जेजेपी के शीर्ष नेताओं ने उन जैसे छोटे कार्यकत्र्ताओं को हलकाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद सौंपा है। वे इस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी की मजबूती के लिए संगठन को मजबूत बनाया जायेगा और नये पार्टी कार्यकत्र्ताओं को जोड़ा जायेगा, ताकि हलका नरवाना विधानसभा का विधायक जननायक जनता पार्टी बने।