हरियाणा
अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत ,5 घायल
सत्यखबर,झज्जर ( संजीत खन्ना )
झज्जर में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है । वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है । हादसे देर रात बिरधाना गांव और तलाव गांव के पास हुए । पहला हादसा बिरधाना गांव के पास हुआ जहां मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है।कुलदीप हिमाचल में सेना के कलर के पद पर तैनात था । वही इसी हादसे में दलवीर नाम के एक व्यक्ति की भी मौत हुई है। दोनों मृतक बिरधाना गांव के ही रहने वाले हैं। वही दूसरा हादसा तलाव गांव के पास हुआ। जहां एक मोटरसाइकिल ने सैर के लिए निकले सुनील नाम के व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही सड़क पर जा रहे दो अन्य व्यक्ति भी इस मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल हो गए। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाने की कार्यवाही शुरु कर दी है। साथ ही घायलों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।