अवैध अस्ला सहित आरोपी गिरफतार, कई बारदातो का खुलासा
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – सी.आई.ए पलवल की टीम ने आरोपी जनक व भूपराम निवासी गांव जनौली को दिनांक 19.06.19 को अवैध अस्ला सहित गिरफतार किया। जिनसे पुछताछ मे कई वारदातो का खुलासा हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 19.06.19 को सी.आई.ए पलवल के ए.एस.आई हकमुदीन, शहीद अहमद उप निरीक्षक, सिपाही सोनू, सिपाही राजु बा सवारी गाडी सरकारी चालक सिपाही गोविन्द के महेशपूर गांव के बस अडडा पर मोजूद थे कि मुखबर खास ने मुलाकी होकर सूचना दी कि दो जवान लडके जो के.एम.पी रोड पर पुलिस पर फायर करके भागे हुए है और खेतो मे छुपे हुए है। जिस पर उपरोक्त टीम ने महेशपूर गांव के खेतो मे तलाश की। तो दो जवान लडके खेतो मे छुपे हुए मिले।
जिनके नाम पता पुछे तो एक ने अपना नाम जनक पुत्र धर्मबीर व दूसरे ने अपना नाम भूपराम पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव जनौली बतलाया। आरोपी जनक के कब्जा से एक पिस्टल देशी जिसमे एक खाली खोल बरामद हुआ व आरोपी भूपराम के कब्जा से दो जिन्दा रौन्द बरामद हुए। जिस पर थाना सदर मे मुकदमा दर्ज करके आरोपीयो को गिरफतार किया गया। कल दिनांक 20.06.19 को आरोपीयो को पेश अदालत करके आरोपीयो का एक दिन का पुलिस
रिमान्ड प्राप्त किया गया। पुछताछ के दौरान आरोपीयो ने निम्न्लिखित वारदातो का खुलासा किया हैः-
1. दिनांक 19.06.19 को आरोपी जनक, भूपराम व कृश्ण ने मिलकर एक ट्रक चालक से 8 हजार रूप्यें की लूट की थी। जो पुलिस मौका पर आ गई। पुलिस को आता देखकर आरोपी पुलिस पर फायर करके भाग गए।
2. मार्च 2019 मे आरोपी जनक ने अपने गांव के अपने तीन अन्य साथियों सहित अनूप निवासी अलावलपूर को गोली मारी थी।
आरोपी जनक व भूपराम को दिनांक 19.06.19 को ट्रक चालक से के.एम.पी पर की गई लूट के सम्बन्ध मे दर्ज मुकदमे मे ए.एस.आई शामिल तफतीश करके गिरफतार किया गया व आरोपीयो को पेश अदालत करके एक दिन का पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया। दौराने पुलिस हिरासत रिमान्ड आरोपीयान से ट्रक चालक से लूटा हुआ मोबाईल फोन व 4230 रूप्यें बरामद किये गयें व चोरी की हुई स्कूटी बरामद की गई। आरोपीयो को आज पेश अदालत किया गया व अन्य वारदातो मे पुलिस रिमान्ड पर लिया गया है।