राष्‍ट्रीय

अवैध शराब की 1100 पेटियों से भरा एक कैंटर काबू

सत्य ख़बर कुरुक्षेत्र (ब्यूरों) – पुलिस ने करीब 1100 ने अवैध शराब की पेटियों से भरा एक कैंटर काबू किया है, और साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अंबाला की ओर से अवैध शराब से भरा एक कैंटर पिहोवा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएचओ बलदेव सिंह ने एएसआई पूर्णचंद एवं हवलदार सीताराम के नेतृत्व में टीम का गठन कर अंबाला हिसार रोड पर स्थित एडी फिलिंग स्टेशन पर भेजा।

थाना प्रभारी बलदेव सिंह का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर कैंटर व चालक को काबू किया है। कैंटर में अवैध देशी शराब की करीब 1100 पेटियां थी, जिनका कोई कागजात चालक नहीं दिखा सका। अभी शराब को लेकर जांच की जा रही है जबकि आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

जहां पर टीम में शराब से भरे टैंकर को काबू किया तथा चालक से शराब से संबंधित कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर सका और न ही चालक के पास कैंटर के कागज थे और न ही लाइसेंस था। उन्होंने बताया कि कैंटर चालक ने अपना नाम चरणजीत सिंह वासी हाजीपुर पंजाब बताया है

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button