हरियाणा

अशोक तंवर की चंडीगढ़ बैठक में प्रभा माथुर भिखेवाला भी रही शामिल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- चंडीगढ़ स्थित हरियाणा पंचायत भवन में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर द्वारा बुलाई गई 10 लोकसभा और 90 विधानसभा क्षेत्रों के प्रबल दावेदारों में नरवाना हलके से प्रभा माथुर भिखेवाला भी शामिल रही। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने इशारा किया था कि पार्टी में दूसरी लाइन के व्यक्तियों को टिकट के लिए चुना जा सकता है। डॉ तंवर के अनुसार लोकसभा के साथ-साथ हरियाणा विधानसभा का भी चुनाव करवाया जा सकता है। इसलिए टिकट के चाहने वाले अपने- अपने हल्कों में जाकर दमखम दिखाएं, जिससे उनको कुछ फायदा पहुंच सके। इस सम्बंध में नरवाना हलके से दावेदार प्रभा माथुर भिखेवाला के समर्थकों का कहना है कि डॉ तंवर की ओर से प्रभा माथुर का प्रत्याशी बनना सम्भव हो सकता है। क्योंकि वो लगभग साल भर से हलके के गांव-गांव जाकर कांग्रेस पार्टी के प्रचार में जुटी हुई हैं। वर्तमान में वह हल्के के घर-घर जाकर लोगों को समझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा कि डॉ अशोक तंवर के आदेशानुसार प्रभा माथुर के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे, ताकि प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता हासिल हो सके और प्रदेश की बागडोर डॉ अशोक तंवर के हाथों में हो।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button