असंध को जिला बनाने के लिए 31 मार्च तक जारी रहेगी भूख हड़ताल : झिण्डा
सत्यखबर,असंध (रोहताश वर्मा )
असंध को जिला बनाने के लिए संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगदीश झिण्डा के नेतृत्व में पांच सदस्य तहसील परिसर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे । झिण्डा ने कहा कि भूख हड़ताल 31मार्च तक जारी रहेगी। झिण्डा ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक के इशारे पर प्रशासन ने कल जो उनके साथ व शहीदों के साथ बदसलूकी व बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आज शहीदी दिवस पर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धरने पर आज शहीदों का शहीदी दिवस मनाया जाएगा जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी । एसजीपीसी नेता जगदीश झिण्डा ने कहा 23 दिन हो गए धरने को शुरू किए हुए लेकिन सरकार सोई हुई ओर सरकार अभी तक हमारी कोई सुध नही ली कि असंध जिला बनना चाहिए या नहीं बनना चाहिए। झिण्डा ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि असंध को जिला बनाने के लिए जो प्रक्रिया पूरी करनी है ,उसको जल्द ही पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों जिला बनने का मान-सम्मान मिल सके। भूख हड़ताल पर बैठे पाँचों सदस्यों को फूल मालाए डालकर झिण्डा ने उनका स्वागत किया। धरने पर जयपाल शर्मा ,मंगली राम शर्मा ,गुरलाल शेरोका ,अनिल फफडाना,मेहर सिंह ,चन्द्रभान शर्मा,नारायण दत्त ,सीता राम ,राजू सहित अन्य मौजूद रहे।