हरियाणा

असन्ध रोड़ पर बाइक सवार सेल्समैन से रस्सी लगाकर लूट

सत्यखबर,सफीदों- असन्ध रोड पर धनोली गांव के पास एक युवक से लूटपाट का मामला सामने आया है। लूटेरो ने सड़क पर रस्सी खिंच कर घटना को अंजाम दिया। इस घटना में पीड़ित को चोटें आई है।जिसे सफीदों के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार करनाल का शुभम बाइक पर सवार होकर सफीदों से घर वापिस जा रहा था। धनोली गांव के पास 3 अज्ञात यूवको ने रस्सी खींचकर उसकी बाइक को गिरा दिया। शुभम के गिरते ही बदमाशो ने उससे काबू कर उससे उसका पर्स ,मोबाइल और कीमती सामना छीन लिया। इसके बाद लूटेरे फरार हो गए। राहगीरों ने सड़क पर पड़े शुभम को सफीदों अस्पताल में दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर रही है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

आपको बता दे कि पहले भी इस सड़क पर रात के समय ऐसी घटनाएं सामने आई है।

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल
Haryana: हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल, देखिये पूरी लिस्ट

Back to top button