राष्‍ट्रीय

आईजी ने नरवाना में 1.60 करोड़ रूपये की लागत से बने शहर पुलिस थाना का किया उद्घाटन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हुडा ग्राउंड में बने पुलिस थाना को हटाकर पुराना कोर्ट की बिल्डिंग में शहर थाना चलाया जा रहा था। बारिश के दिनों में थाना की बिल्डिंग नीची होने के कारण थाना परिसर में पानी भर जाता था। जिस कारण पुलिस कर्मचारियों व फरियादियों को पानी से होकर गुजरना पड़ता था। इसी परेशानी को देखते हुए हरियाणा पुलिस कारपोरेशन ने इसी जगह पर नई बिल्डिंग बनाने का निश्चय किया और इसका टेंडर दे दिया गया। जिसके बाद एक साल की समयावधि रखते हुए 11 हजार 773 सेक्वेयर फिट में एक करोड़ 60 लाख की लागत से शहर थाना की नई बिल्डिंग तैयार की गई। बिल्डिंग तैयार होने पर बृहस्पतिवार को हिसार रेंज के आइजी अमिताभ सिंह ढिल्लों ने नए शहर थाना का रिबन काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से जीन्द पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी, एएसपी अजीत सिंह शेखावत, एसपीजीसी, मधुबन से केएन भट्ट, वीरेंद्र कुमार नायब तहसीलदार विशेष तौर पर मौजूद रहे। आइजी अमिताभ सिंह ढिल्लों ने नये भवन का निरीक्षण किया और उसके बाद मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस और आम जनता का सामंजस्य बहुत जरूरी है, ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना हो तो, तुरन्त पुलिस को सूचना दे, ताकि पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना को रोक सके। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को चाहिए कि अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवायें, ताकि अपराधी उसमें कैद हो सके। जिससे पुलिस कैमरे की मदद से उन तक पहुंच सके। उन्होंने थाना के प्रांगण में पौधरोपण किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने को कहा। इस अवसर पर रणबीर कौर, ओमप्रकाश थुआ, राजेश शर्मा, भगवान दास, राजेश अबंरसर, सुरेन्द्र नंबरदार, रामपाल उझाना, सतबीर दबलैन, दिवान बालकृष्ण, हंसराज समैन, राजू पार्षद, विक्रम सुरजेवाला, दिलबाग लौन, हिमांशु शर्मा आदि मौजूद थे।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

शहर थाना में ये मिलेगी सुविधा
शहर थाना के नये भवन में ग्राउंड फ्लोर पर एसएचओ रूम, एमएचसी रूम, महिला एवं बच्चा रूम, एरमोरी, रिकॉर्ड रूम, ड्यूटी ऑफिसर रूम, वायरलेस रूम, मालखाना, 3 आईओ रूम, वर्क स्टेशन, इंटरोगेशन रूम आदि हैं। वहीं फस्र्ट प्लोर पर रिकरेटेशन रूम, किचन, कुक रूम, 2 बैरक एनजीओ के लिए, 5 बैरक ओआर के लिए, एक महिला बैरक ओआर के लिए आदि बनाये गये हैं।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button