आगजनी से निपटने को निसिंग पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी
सत्यखबर,निसिंग( सोहन पोरिया )
गेंहू कटाई के सीजन में क्षेत्र में होने वाली आगजनी की घटनाओं से निपटने के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से हरवर्ष की भांतिे कस्बा में अस्थाई रूप से फायर बिग्रेड की गाडी भेज दी है। ताकि क्षेत्र में आग से फसल में होने वाले नुकसान को रोका जा सके। क्षेत्र में बीते कई दिनों से फसल की हाथ से कटाई का काम चल रहा था। गेंहू की फसल लगभग पक्ककर तैयार है। किसान नमी के मद्देनजर कंबाईन से फसल नही कटवा रहा है। क्षेत्र मेें सीजन को लेकर फायर बिग्रेड नही पहुंचने से किसान चिंतिते था। उन्हें आगजनी से फसल की सुरक्षा की चिंता थी। गाडी के निसिंग पहुंचने पर किसानों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में निसिंग में अग्रिशमन गाडी के न पहुंचने से बालू, बजीदा व मंजूरा के दर्जनों किसानों की फसल में आग लग गई थी। करनाल व तरावडी से गाडी पहुंचने से पूर्व ही किसानों की करीब 150 एकड गेंहू की फसल राख में तबदील हो गई थी।