हरियाणा

आज से बदल गया 297 ट्रेनों का समय, शताब्दी एक्सप्रैस इंटरसिटी बनकर अब चलेगी दिल्ली-जाखल-लुधियाना के बीच

सत्यखबर जाखल (दीपक) – भारतीय उत्तरी रेलवे ने अपना नया टाइम टेबल सोमवार से शुरू कर दिया है। इसलिए अगर आपको आज से कहीं भी रेलवे यात्रा करनी हो तो पहले रेलवे इंक्वायरी से अपनी ट्रेन का समय जांच लें। उत्तरी रेलवे ने 1 जुलाई सोमवार से अपनी नई समय सारणी लागू कर दी है। परंतु अभी इसकी सूचना रेलवे स्टेशनों पर लगी समय सारणी में 2 या 3 दिन में सर्वजनिक होगी।

रेलवे की नई समय सारणी के तहत देशभर की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कुछ नई ट्रेनों की शुरुआत की भी घोषणा की गई है। नए टाइम टेबल के तहत उत्तरी रेलवे ने 267 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। रेलवे जोन ने 148 ट्रेनों का प्रस्थान समय बदल दिया है, जबकि 93 ट्रेनों का प्रस्थान समय पहले कर दिया गया है। 10 गाड़ियों के ट्रेन नंबर में बदलाव किए गए हैं। अब 87 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है। जिसकी वजह से इन ट्रेनों का सफर पांच मिनट से 3 घंटे तक कम हो गया है।

रेलवे द्वारा बदली गई समय सारणी सोमवार से ही लागू होगी। नई समय सारिणी में जाखल से दिल्ली, और जाखल से बठिंडा फिरोजपुर, जाखल से हिसार, जाखल से लुधियाना की ओर जाने के लिए कोई नई ट्रेन नहीं मिली है। बदली हुई समय सारिणी में कुछ ट्रेनों के 5 से 10 मिनट का ही बदलाव किया गया है यानि किसी ट्रेन के समय में 5 मिनट की कटौती की गई है तो किसी ट्रेन के समय को 10 मिनट तक बढ़ाया गया है।

आलीशान कोठी, लग्जरी गाड़ियां... फिर भी सरकारी रिकॉर्ड में गरीबी रेखा के नीचे
BPL Ration Card: फर्जीवाड़े से बना रहे थे BPL कार्ड, अब सरकार ने उठाया बड़ा कदम!

इसी के साथ राहत भरी खबर यह भी है कि अब शताब्दी एक्सप्रैस में सफर करने वाले यात्रियों का सपना भी पूरा हो सकेगा। ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव के साथ सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह भी लिया गया है कि दिल्ली से चलकर जींद से होकर लुधियाना और मोगा जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस ट्रेन को इंटरसिटी बनाकर चलाया जाएगा। इस फैसले से यात्री कम खर्च में इन दोनों ट्रेनों में आसानी से सफर कर सकेंगे। हालांकि शताब्दी ट्रेन को इंटरसिटी एक्सप्रैस के तौर पर चलाने की तिथि की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। अभी रेलवे ने शताब्दी ट्रेन को इंटरसिटी एक्सप्रैस के तौर पर चलाने का फैसला लिया है लेकिन तिथि को तय नहीं किया है।

रेलवे द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 2 शताब्दी ट्रेनों के इंटरसिटी बना दिया
12043/44 नई दिल्ली-मोगा शताब्दी और 12037/38 नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी हैं। इससे अब इन ट्रेनों में यात्री कम खर्च में सफर कर सकेंगे। इन ट्रेनों में यात्रियों को स्लीपर क्लास और जनरल कोच की सुविधा भी मिलने लगेगी। कम बुकिंग होने की वजह से ऐसा किया गया है। वहीं नई समय सारिणी में जाखल से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

Faridabad News: ओवरलोडिंग पर प्रशासन के दावे फेल, सड़कों पर मंडरा रहा खतरा
Faridabad News: ओवरलोडिंग पर प्रशासन के दावे फेल, सड़कों पर मंडरा रहा खतरा

इस बारे में स्टेशन अधीक्षक सुनील दत्त से बात की गई तो उन्होंने कहा रेलवे ने समय सारिणी में काफी रेलगाड़ियों के समय बदलाव किया है। मैं पूरा शैड्यूल आने के बाद ही कुछ बता सकता हूं। अभी बिजी हूं, फोन पर जानकारी नहीं दे सकता।

Back to top button