आतंकवादी जन्नत में जा रहे हैं हूरों के पास – ओमप्रकाश धनखड़
सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले नरक में नहीं बल्कि स्वर्ग में जा रहे हैं और भी हूरों के पास। ये हम नही कह रहे हैं, ये कहना हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का। वे आज रोहतक़ में श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचें थे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा इस बार 75 सीटों से पार जीत हासिल करेगी।
धनखड़ बोले पाकिस्तान जिस तरह से आतंकवादियों के माध्यम से जम्मू कश्मीर में कायराना हरकत कर रहा है, वह बर्दास्त नही की जा सकती। लेकिन धनखड़ सहाब ये भूल गए कि आतंकवादी तो मरने के बाद जहन्नुम में जाते हैं। लेकिन मंत्री जी बोले कि हमारी सेना आतंकवादियों को जन्नत में पहुंचा रही है, वह भी हूरों के पास, यही नही जितने भी बचे हुए हैं, उन्हें भी सेना जन्नत में ही पहुंचा देगी। जिसके लिए सेना को खुली छूट दे रखी है।
वही हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर धनखड़ बोले कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि हरियाणा व केंद्र की सरकार की योजनाओं से प्रदेश का हर वर्ग खुश है। इस बार प्रदेश में 75 से ऊपर सीटें जीत कर भाजपा सरकार बनाएगी।