आदर्श बाल मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)
आदर्श बाल मन्दिर उच्च विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सौ प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से स मानित किया। समारोह का शुभार भ मु य अतिथि संजय जैन, विशिष्ट अतिथि सुमित शर्मा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, पवन गुप्ता, नीरज नागपाल, नरेन्द्र ग्रोवर, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्राचार्य ने बताया कि आदर्श संस्था में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। विद्यालय में बैडमिंटन कोर्ट और अटल टिंकरिंग लैब में वैज्ञानिक सोच और खेलों व संगीत विषयों की विशेष व्यवस्था है। समिति के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी काल स्वर्णिम काल होता है, इसलिए उन्हें इस समय का सदुपयोग करना चाहिए और आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर जोगिन्द्र सिंह, दीपक सिंगला, दीपक शर्मा, सोनिया सैनी, उषा, रंजना, सुमन शर्मा समेत समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।