हरियाणा

आधार कार्ड के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में बना आधार कार्ड सेवा केंद्र

सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – सिवानी उपमंडल के गांवों के लोगों को अब सिवानी में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मिलेगी। यह क्षेत्र ग्रामीण इलाके के अंतर्गत आता हैं। आधार कार्ड संबंधित काम के लिए लोगों को पहले भिवानी या हिसार जाना पड़ता था। अब सिवानी मंडी के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में आधार कार्ड केंद्र शुरू कर दिया गया है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

आधार कार्ड केंद्र में नया कार्ड बनवाने, नाम, पता, फोटो, मोबाइल व जन्मतिथि ठीक करवाने के साथ ही हाथ के फिंगर प्रिंट व आंखों की बायोमैट्रिक की सुविधा मिलेगी। आधार कार्ड केंद्र के संचालक सुरेन्द्र गिल ने बताया कि केंद्र में सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से बजे से शाम 4 बजे तक बैंक समय में आधार संबंधी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। पूरे भारतवर्ष के लोग भी इस केंद्र से सुविधा ले सकेंगे।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button