हरियाणा

आपकी मेहनत से ही आएगा जन-जन का राज – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर पंचकूला (ब्यूरो रिपोर्ट) – लोकसभा चुनावों में जो भी परिणाम आए हैं, कार्यकर्ता उससे शिक्षा लेते हुए नई उर्जा के साथ प्रदेश में बदलाव लाने का संकल्प लेकर दिन-रात एक कर दें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव का मैदान जजपा फतेह कर प्रदेश में जन-जन का राज स्थापित कर सके। यह बात जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला में आयोजित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। दुष्यंत चौटाला ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को दोगुनी मेहनत के साथ विधानसभा के चुनावी मैदान में उतर जाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में हरियाणा के कई जिलों में अवैध खनन हो रहा है लेकिन एक मंत्री और राज्य सरकार एक जिले में ओवरलोडिंग पर जांच की बात कर खानापूर्ति कर रहे हैं।

वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा राज में खनन माफिया और गुंडों का बोलबोला है जिसकी वजह से प्रदेश में आम जनता का जीना दूभर हो चुका है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर, पंचकूला और करनाल जिलों में सरेआम सरकार की पनाह से अवैध खनन हो रहा है जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। दुष्यंत ने कहा कि गत दिन पहले खुद प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल यमुनानगर से पंचकूला आते वक्त खनन माफिया के ट्रकों के बीच फंस गए थे, मौके से ट्रक ड्राइवर फरार गया था लेकिन उस मामले की कोई जांच तक नहीं हुई।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब हरियाणा के विकास के ताले की चाबी जजपा के पास है, जिससे वह विधानसभा चुनाव में स्व. देवीलाल के सपनों की सरकार बनाने का काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। खासतौर पर जजपा द्वारा शुरु की गई तीन मुहिमों के साथ सभी को जोड़ें।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर रोजगार मेरा अधिकार, किसानों की कर्जमाफी और बुढापा पेंशन की मुहिम बताते हुए बेरोजगार युवाओं, कर्ज में दबे किसानों और बुजुर्गों के फार्म भरवाएं ताकि जजपा की सरकार आने पर तेजी के साथ प्रदेश को प्रगति के पथ पर दौड़ाया जा सके।

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अंहकार में आई भाजपा बड़े घमंड के साथ प्रदेश में 75 सीटें लाने का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते भाजपा का ये घमंड तोड़ते हुए प्रदेश में बदलाव लाने का काम करेगी।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

इस अवसर पर संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हरफूल खान, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जिला प्रधान ओपी सिहाग, जिला प्रधान (ग्रामीण) भागसिंह दमदमा, जिला प्रवक्ता जितेंद्र संधू समेत कई पार्टी पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकार्ता मौजूद रहे।

Back to top button