आपत्तिजनक हालात में युवक व लड़कियां काबू,संचालिका भी आई हाथ,जानिए पूरा मामला
सत्य ख़बर, मुजफ्फरनगर।
एसडीएम, सीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ गंगनहर पटरी मार्ग पर नई बस्ती में स्थित एक मकान पर छापेमारी की। यहां पर देह व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने मकान से दो युवतियों समेत एक युवक, संचालिका को हिरासत में लिया है। मकान के भीतर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं।
आरोपियों से पूछताछ
पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है।कस्बा एवं आसपास समेत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर होटलों की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। कस्बे में भी देह व्यापार की सूचनाएं पुलिस-प्रशासन को मिल रही थी।
पुलिस ने मकान पर मारा छापा
पुलिस ने शुक्रवार को चर्चित महिला के मकान पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि नगर में देह व्यापार धंधे की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को निगरानी के लिए लगाया गया।
पकड़ने पर मामला आया सामने
एसडीएम अपूर्वा यादव, इंस्पेक्टर उमेश रोरिया और पुलिस फोर्स के साथ गंगनहर पटरी के समीप मोहल्ला नई बस्ती सद्दीकनगर में उक्त महिला के मकान पर छापा मारा गया। वहां दो युवतियाें को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है। दोनों युवतियों के साथ एक व्यक्ति और देह व्यापार संचालिका को हिरासत में लिया गया है।,
बता दें
पकड़ी गई युवतियां मेरठ जनपद की रहने वाली हैं, जबकि युवक कस्बे का है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। सीओ ने बताया कि युवतियां संदिग्ध हालत में थी। वहां से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है,