हरियाणा

आप पार्टी के हल्का अध्यक्ष पर हमला बौखलाहट का प्रमाण:संधू

सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा )

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

आम आदमी पार्टी के हल्का अध्यक्ष एडवोकेट अनिल पांचाल ने पुलिस को दी गई शिकायत मे आरोप लगाया कि सुबह 6 बजे वह कैप्टन जिम असंध मे जाने के लिए अपने घर से गाडी मे निकले तो दो अज्ञात युवको ने उनकी गाडी पर ईटो से हमला कर दिया । गाडी का शीशा तोडकर अज्ञात युवक भाग गए और उन्होने अपने मुंह पर कपडा बांधा हुआ था जिस कारण वह उनको पहचान नही सके । हमले की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हल्का अध्यक्ष अनिल पांचाल के आवास पर एकतित्र हुए और हमले को लेकर रोष जताया । आम आदमी पार्टी के लोकसभा संगठन अनूप संधू के नेतृत्व मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थाने पंहुचे और थाना प्रभारी से मुलाकात कर अज्ञात युवकों के खिलाफ कारवाई की मांग की । लोकसभा संगठन मंत्री अनूप संधू ने कहा कि हिसार मे 25 मार्च को आयोजित हुई अरविंद केजरीवाल की सफल रैली के बाद विपक्ष व सत्ता पक्ष के लोग बौखला गए । उन्होने कहा कि हल्का अध्यक्ष अनिल पांचाल पर किया गया हमला बौखलाहट का ही प्रमाण है । संधू ने कहा कि रैली की तैयारियों को लेकर रैली से पहले  लगाए गए आम आदमी पार्टी के पोस्टर व बैनर भी फाडे गए और उसके बाद हल्का अध्यक्ष  निल पांचाल पर किया गया हमला निदंनीय घटना है । लोकसभा संगठन मंत्री ने कहा कि रैली की कामयाबी को लेकर अरविंद केजरीवाल &1 मार्च से बहादूरगढ से सिवानी मंडी तक धन्यावादी रोड शो करेगे । इस अवसर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलबीर नरवाल ,विधानसभा संगठन मंत्री जिले सिंह ,सुखबीर बादल ,गुलाब ,महेन्द्र ,आजाद व राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे । इस बारे थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो अज्ञात युवको द्वारा गाडी पर ईट से  हमला करने की शिकायत दी है जिस पर कारवाई की जाएगी ।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button