ताजा समाचार

आप प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर भी बनाई जाएगी रणनीति: डॉ. सुशील गुप्ता

सत्य खबर चंडीगढ़, 09 जून

आम आदमी पार्टी सोमवार को चंडीगढ में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक करेगी। जिसमें प्रदेश स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत सभी लोकसभा और जिला अध्यक्ष के साथ सर्कल प्रभारी भी पहुंचेंगे। बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ संदीप पाठक करेंगे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहेंगे।

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनावों के नतीजे को लेकर समीक्षा की जाएगी और विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से बात कर प्रतिक्रिया ली जाएगी कि लोकसभा चुनाव में कहां कमी रही। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने को जनादेश दिया उससे बीजेपी का घमंड टूटा है। देश की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है। आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी हरियाणा में बड़ा परिवर्तन लाने जा रही है। आम आदमी पार्टी किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की लड़ाई लड़ती रहेगी। आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

Back to top button