हरियाणा

मशहूर अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपा पहलवान ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अनुराग ढांडा के समर्थन का किया एलान

 

कलायत/ कैथल, 24 सितंबर 2024

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने अपने कार्यालय राजौंद में एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान पंजाब के विधायक गुरलाल घनौर सहित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी पहलवान दीप मौजूद रहे। इस दौरान हलके के गांव फरियाबाद में अनुराग ढांडा ने डोर-टू-डोर कर जनसमर्थन जुटाया। वहीं गांव नरवाल, बीर बांगड़े, रोहेड़ा माजरा, सेरधा व किठाना में जनसभाएं की और डोर टू डोर अभियान चलाया और सैकड़ों युवाओं को आम आदमी पार्टी में पटका पहनाकर शामिल किया।

अनुराग ढांडा ने कहा कि दीपा पहलवान कलायत के क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। कबड्डी पहलवान उतरने से आम आदमी पार्टी की ताकत बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी का कलायत में तीन राजपरिवारों के खिलाफ आम आदमी की जरूरतों का संघर्ष चल रहा है। उसमें हमारा साथ देने के लिए पंजाब विधायक गुरलाल घनौर व दीपा पहलवान भी मैदान में उतर गए हैं। इसस हमारी ताकत कई गुणा बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि हम उन युवाओं के बीच जाएंगे, जिनके लिए सरकारों ने 30-40 साल तक खेल स्टेडियम नहीं बनाए। कोई सुविधाएं नहीं दी। युवाओं के खेलने का रास्ता बंद किया और युवाओं को समय समय पर राजनीति का शिकार होना पड़ा। जिस कारण से युवाओं में पुरानी सरकारों व पुराने नेताओं के प्रति बहुत ज्यादा गुस्सा है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, उसी प्रकार हरियाणा में भी यह परिवर्तन होगा। उन्होंने युवाओं को कहा कि आइये इस बदलाव के अभियान में आम आदमी पार्टी से जुड़िये और कलायत से हरियाणा में एक बड़े बदलाव का साथ दे।

अनुराग ढांडा ने कहा कि अपने क्षेत्र में नशा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। नशे से जीतने का खेल ही एकमात्र रास्ता है। अगर अपने बच्चों की खेलों में रूचि है। हमने उनको खेल की सभी सुविधाएं दे दी, तो नशे से युवाओं को बचाया जा सकता है अन्यथा युवा पीढ़ी का नशा निगलता जा रहा है। इसलिए हम सभी खिलाड़ियों को एक मंच पर लाना चाहते हैं कि सारे मिलकर इस लड़ाई को लड़ते हैं अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाते हैं और उनको सही दिशा में लेकर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग गांव में जाकर खिलाड़ियों से मिले हैं। स्टेडियमों में सुविधाओं की कमी का अभाव है। स्टेडियम के नाम पर गांव जमीन दे देता है, गांव के सहयोग से ही उसकी चार दिवारी बनवाई जाती हैं। उससे स्टेडियम थोड़ी बन जाता है। स्टेडियम में सुविधाएं कहां हैघ् स्टेडियम में मैट कहां हैघ् ना ही सर्कल कबड्डी को सरकार की ओर से सम्मान दिया जाता है।

जब हमारे खिलाड़ी नीचे तो सर्कल कबड्डी खेलते हैं उपर उसका संज्ञान नहीं ले रहे। उनको सम्मान नहीं दे रहे तो निश्चिित तौर पर खिलाड़ी हतोत्साहित होते हैं, हम उनको प्रोत्साहित करने काम काम करेंगे। गांव के अंदर जो स्टेडियम हैं उनमें सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। प्रत्येक खिलाड़ी को हर स्टेडियम में सभी सुविधाएं मिल सके उनको अच्छे मौके मिल सके ऐसा प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्र्पोटस यूनिवर्सिटी बनाई है। पंजाब में स्कूलों के अंदर अच्छे ग्राउंड, दौड़ने के लिए सिंथेटिक्स टेक बना दिए, स्वीमिंग पुल बना दिए हैं। पंजाब में स्कूल स्तर पर खेल की सुविधाएं इतनी अच्छी मिल रही है कि बच्चा गलत रास्ते पर जाने की बजाय खेलों में चला जाता है। ये बहुत जरूरी है हमारे क्षेत्र में भी ऐसा होना चाहिए। आज तक किसी भी सरकार ने ऐसा प्रयास नहीं किया। खिलाड़ियों को अब तक बस इस्तेमाल किया है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए राजनीति में भी दरवाजे खुलेे होने चाहिए, ताकि उंचे मंच पर योजनाओं में अपनी सलाह दे सकें। खिलाड़ियों के लिए काम करा सकें। खिलाड़ियों के लिए जरूरी चीजों के बारे में बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि हलके का बहुत जबरदस्त रूझान मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि पूरे हलके का युवा एक तरफा एक आवाज में कह रहा कि हमें बदलाव चाहिए और हमको इस बार पार्टियां या नेता नहीं बदलने हमको इस बार सिस्टम बदलना है। सारे युवा अब एक आवाज में कह रहे हैं कि अब परिवारवाद नहीं चलेगा, पुरानी राजनीति नहीं चलेगी। इस बार हमें आम आदमी की चाहिए।

पंजाब विधायक गुरलाल घनौर ने कहा कि पंजाब में हमेेशा खेलों का महौल बना रहता है। जब से आम आदमी की सरकार आई है, तब से युवाओं का खेलों के प्रति रूझान और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि युवा नेता अनुराग ढांडा को वोट दंे। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो खेलों को और अधिक बढ़ाव मिलेगा और युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ेंगे।

दीपा पहलवान ने कहा कि गुरलाल घनौर से मिलकर बहुत खुशी हुई है। एक समय था जब हम इकट्ठे खेलते थे। आज ये राजनीति में आ गए और आम आदमी पार्टी से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ढांडा से मिलकर बहुत अच्छा लगा कि उनकी सोच बहुत अच्छी है।

जो युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने, खेल स्टेडियम बनाने और सभी स्टेडियमों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे गांव के खेल ग्राउंड की हालात बहुत खराब है, हमारे गांव के युवाओं ने नेशनल तक कबड्डी और कुश्ती में नाम कमाया है। हम अनुराग ढांडा का साथ देंगे और उनको आगे बढ़ाएंगे।

Back to top button