राष्‍ट्रीय

आम आदमी पार्टी की खूंटा पाड़ रैली मेंं पहुंचेगा भारी जनसैलाब- उपेन्द्र गर्ग

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

विश्वकर्मा धर्म शाला में आम आदमी पार्टी की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र गर्ग ने की। बैठक मे गोहाना में आगामी 17 फरवरी को होने वाली खूंटा पाड़ रैली के बारे मे विचार-विर्मश किया गया एवं नरवाना से कार्यकर्ताओं को सैकड़ों की संख्या मे पहुचने का आह्वान किया गया। सचिव अनिल श्योकंद ने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन तैयार हो चुका है और आम आदमी पार्टी हरियाणा से कांग्रेस, भाजपा व इनैलो का खूंटा पाड़ के रहेगी। हरियाणा के हर वर्ग के युवाओं का समर्थन आम आदमी पार्टी को है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, बदलाव लाने का, क्योंकि हर वर्ग मौजूदा व पिछली सरकार से बिल्कुल तंग है। इसलिए गोहाना मेें खूंटा पाड़ रैली मेेंं पहुंचकर पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल के विचार सुने। इस बैठक मे राधेश्याम गुप्ता, राजेश सैनी, अनिल गर्ग, अजीत सिंह, मनफूल फौजी, रामरूप नैन, रामपाल, चंदरभान, सतपाल श्योकंद एवं अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button