आम आदमी पार्टी के बल्लभगढ़ के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे डॉ सुशील कुमार गुप्ता और हरियाणवी सिंगर केडी
सत्यखबर बल्लभगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी के बल्लभगढ़ के प्रत्याशी हरेंद्र भाटी की पदयात्रा में दिल्ली के सांसद राज्यसभा सांसद और हरियाणा के सह प्रभारी डॉ सुशील कुमार गुप्ता और हरियाणवी सिंगर केडी ने पदयात्रा में लोगों से वोट मांगे और आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।
इस अवसर पर विशेष रुप से पदम श्री अवार्ड से सम्मानित और तीन बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हो चुके डॉक्टर ब्रह्मदत्त जी हरेंदर भाटी को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे । इस पद पद यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ ने मैं शामिल होकर यह निश्चित कर दिया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र भाटी की बल्लभगढ़ विधानसभा से जीत पक्की है ।
हजारों लोगों की भीड़ में बल्लभगढ़ विधानसभा से जुड़े संगठन के तमाम लोग विशेष रूप से फरीदाबाद के जिला सचिव विनोद भाटी , संगठन मंत्री नरेंद्र शरोहा, लोकेश अग्रवाल दिनेश मंगला विजय गोदारा मिलन लखपत तरुण जिंदल भाई प्रभु दयाल और तमाम गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे ।