आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल की तर्ज पर हरियाणा में लडेगी विधानसभा चुनाव – नवीन जयहिंद
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया था उसके अनुरूप कार्य नहीं किया है। भाजपा सरकार ने हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। गेस्ट टीचरों को पक्का करने,कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने,स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने,सहित अन्य मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था लेकिन सरकार ने पांच सालों में कुछ नहीं किया है। नवीन जयहिदं ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। आए दिन महिला क्राइम में बढोत्तरी हो रही है।
प्रदेश का युवा नशे की ओर अग्रसर है। युवाओं में लगातार बेरोजगारी बढ रही है। स्कूल,कॉलेज व अस्पतालों का बुरा हाल है। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में पाकिस्तान व मुसलमानों की बात करती है जबकि हरियाणा का पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा ने पिछला चुनाव सेना के नाम पर जीता है न की अपने कामों के आधार पर। अबकी बार जनता इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनाने से गरीब व आम आदमी का विकास नहीं होता। विकास का मतलब स्वास्थ्य रखना, शिक्षित बनाना व खुशहाल बनाना है।
केजरीवाल सरकार में दिल्ली के सरकारी स्कूल को देश के निजी स्कूलों से बेहतर बनाया है, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो विकास की बात करती है, दिल्ली में विकास किया है और हरियाणा में भी विकास करेंगे। हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आये है न की सत्ता की लड़ाई के लिए। आम आदमी मानव विकास की बात की है। आप ने दिल्ली में दो सौ यूनिट फ्री बिजली, बीस हजार लिटर फ्री पीने का पानी, फ्री इलाज, फ्री दवाईयां व अच्छी शिक्षा और बीजेपी ने हरियाणा में सुविधाओं के नाम पर सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर प्रदेश के भाईचारे को खत्म किया है।