हरियाणा

आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग जिलों में फूंका मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा शहीद मंगल पांडे की शहादत पर टिप्पणी करने पर 24 घण्टे का समय दिया था लेकिन खट्टर सरकार की तरफ से किसी तरह की माफी या सुधार को लेकर बयान नही दिया। जो देश के शहीदों का अपमान है। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के सभी जिलों में खट्टर सरकार का पुतला फूंकने हुए चेतावनी दी कि अगर शहीदों का सम्मान नही कर सकते को अपमान न करें। बता दे आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद दो दिन पहले खट्टर को शहीद मंगल पांडे पर की गई टिप्पणी पर 24 घन्टे में माफी मांगने को चेताया था, आज रोहतक सहित महेंद्रगढ़, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला, करनाल, यमुनानगर जिलों में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला फूंका।

जयहिन्द ने बताया कि भाजपा को अपने संघ के इतिहास से बाहर निकल कर देश के इतिहास को पढ़ना चाहिए । जो क्रांतिकारी वीर हँसते – हसंते फांसी पर चढ़ गए, अंग्रेजों से लोहा ले गए ।रानी लक्ष्मीबाई , तांत्या टोपे, मंगल पांडये चन्द्रशेखर आजाद, भगतसिंह , सुभाषचंद्र बोस, सुख देव, राजगुरु, असफाक उल्लाखां ये सभी वीर अपने देश व इसके भविष्य के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर गए। अगर मुख्यमंत्री खट्टर ने अब अपनी गलती नहीं सुधारी तो आम आदमी पार्टी बड़े स्तर पर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button