हरियाणा

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कसी कमर

सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी के जिला कार्यलय रोहतक में रोहतक लोकसभा के कार्यकर्ताओं की आगामी पार्टी के सगंठन के विस्तार व विधानसभा चुनाव को लेकर मीटिंग लोकसभा अध्यक्ष डॉ अश्विनी दुल्हेड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाने व जन सम्पर्क अभियान शुरु करने पर जोर दिया गया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

डॉ अश्विनी देशवाल ने कार्यकर्ताओं को स्म्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से मुद्दों को राजनीती करती आई है और आगे भी जनता के मुद्दों पर लड़ाई लड़ेंगे। जिस प्रकार से दिल्ली में जनहित के कार्य फ्री पानी, सस्ती बिजली, फ्री इलाज दवाइयां, देश में किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा 20 हजार प्रति एकड़, शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद, मोहल्ला क्लिनिक आदि जैसे एतिहासिक कार्य किये उसी की तर्ज पर हरियाणा में चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जनसम्पर्क अभियान शुरू कर देंगे और घर-घर तक दिल्ली में किये कामों को लेकर जायेंगे।

इस मौके पर रोहतक जिला अध्यक्ष महाराज सिंह, झज्जर जिला अध्यक्ष परमवीर डागर, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष संदीप यादव, विधानसभा सन्गठन मंत्री सिकन्दर बलाहरा, राजबीर हुड्डा रोहतक, राजबीर वकील, विजय शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष प्रवीन प्रधान, मुनिपाल अत्री किलोई, प्रकाश मछारौली, कृष्णा राठी कलानौर, कश्मीर राठी व नीरज सिलानी व अन्य बूथ स्तर तक के पदाधिकारी मोजूद रहे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button