हरियाणा

आरएसएस कार्यकर्ता की बेटी ने मुस्लिम युवक से किया निकाह, कोर्ट से मांगी सुरक्षा

सत्यखबर यमुनानगर (ब्यूरो रिपोर्ट) – आरएसएस कार्यकर्ता की लापता बेटी की तलाश और आरोपियों की पकड़ के लिए पुलिस टीमें इलाहाबाद समेत कई जगह दबिश देती रहीं हैं । वहीं, बताया जा रहा है कि युवती ने मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया है। निकाह से पहले मुस्लिम धर्म अपनाया और अपना नाम हुमायरा रखा।

युवती के नाम से प्रोटेक्शन के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दी गई है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 17 जून की तारीख दी है। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने लव जिहाद के कई मामले पकड़वाए, इसी रंजिश में विशेष समुदाय ने टारगेट किया।

यमुनानगर के पुराना हमीदा से सोमवार को RSS नेता की बेटी लापता हुई थी। सउदी अरब से ईद पर आए पड़ोसी मुस्लिम युवक, उसकी बहन व दो साथियों पर साजिशन अगवा करने का आरोप है।पुलिस ने इलाहाबाद तक तलाश की, लेकिन युवती नहीं मिली।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

यह है मामला

हमीदा क्षेत्र से आरएसएस नेता की 19 साल की बेटी सोमवार को घर से लापता हो गई थी। लड़की के पिता का आरोप था कि बेटीघर से सोने-चांदी के आभूषण व 50 हजार की नकदी भी साथ ले गई है। उन्होंने पड़ोसी मुस्लिम युवकों पर अगवा करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों के घर पर रेड नहीं की।

पिता ने कहा- पुलिस ने नहीं सुनी तो दिल्ली करनी पड़ी बात
लड़की के पिता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में आरएसएस पदाधिकारियों तक बात पहुंचाई तब सीएम मनोहर लाल खट्टर को जानकारी दी गई। इसके बाद अम्बाला रेंज की पुलिस हरकत में आई। सुबह ही एडीजीपी आलोक राय व यमुनानगर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहीं कुरुक्षेत्र एसपी आस्था मोदी भी यमुनानगर में टीमों के साथ पहुंचीं। रेड नहीं करने वाली पुलिस इलाहाबाद तक तलाश में पहुंच गई। शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अम्बाला पुलिस की सात टीमें लगीं तलाश में
लड़की के पिता ने बताया कि बेटी सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर से अचानक चली गई। तलाशने पर पता नहीं चला। शक है कि बेटी को नबील, उसकी बहन नाबिया, उसके साथी परवेज, जावेद ने साजिशन अगवा किया है। पुलिस ने धारा-366, 120बी और 379 में केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस से कहा था कि आरोपियों के घर पर रेड की जाए, लेकिन पुलिस ने 100 मीटर दूर रेड नहीं की। यह लव जेहाद का मामला है। एक गिरोह हमीदा में बना हुआ है, जो फंसाकर धर्म परिवर्तन कराता है।

नहीं कह सकते कि लव जेहाद का है मामला
एडीजीपी आलोक राय ने कहा थाकि 7 टीमें युवती की तलाश में लगी हैं। जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। उसके मिलने पर ही पता चलेगा कि लव जेहाद का मामला है या नहीं।

Back to top button