हरियाणा

आरोपी एसडीओ विद्युत विभाग दीपक यादव पर विभाग ने कसा शिकंजा

सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – बिजली चोरी की सूचना विवाद पर जागरूक उपभोक्ता का नाम साजिशन फर्जी शिकायतकर्ता के रूप में सार्वजनिक करने के मामले में एसडीओ दीपक यादव के खिलाफ विभाग ने शिकंजा कसते निगत चीफ इंजीनियर द्वारा चार सदसीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। विभाग के मुख्य अभियंता आर के सोढा की ओर से इसको लेकर एक पत्र जारी कर दिया है जिसकी रिर्पोट 15 दिन में तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए है। बिजली विभाग के चीफ द्वारा जारी पत्र के अनुसार बिजली विभाग टोहाना के एसडीओ दीपक यादव द्वारा बिजली चोरी की सूचना देने वाले जागरूक उपभोक्ता का नाम षंडयंत्र के तहत फर्जी शिकायतकर्ता बताकर सार्वजनिक कर दिया गया था जिसको लेकर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल एंव प्रैस क्लब के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने विभाग जन सुनवाई एंव समाधान सभा में पहुंचर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभ्भाष बराला व चीफ आर के सोढा से मुलाकात की।

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन भी प्रदेशाध्यक्ष एंव चीफ को दिया था जिसके बाद दोनों ने एक चार सदसीय कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। सोमवार को विभाग के चीफ की ओर से जारी पत्र के अनुसार बिजली विभाग के एसई राजेश सब्रवाल, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल प्रधान जगदीश पाहवा, प्रदेश सचिव राजेंद्र ठकराल व पूर्व पार्षद नवल सिंह को लिया गया है। पत्र के अनुसार एसडीओ द्वारा जागरूक उपभोक्ता का नाम बताने के बाद दो पक्षों के बीच झगडा भी हुआ ओर मामला थाना शहर परिसर में पहुंचा था।

Panipat में जुटेंगे श्रद्धालु, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत की तैयारियां तेज
Panipat में जुटेंगे श्रद्धालु, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत की तैयारियां तेज

मामला गंभीर होने के चलते इसकी जांच के लिए हिसार बिजली विभाग के एसई राजेश सब्रवाल सहित चार सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। गौरतलब है कि बिजली विभाग की टीम द्वारा जब शहर में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की गई तो उन्होंने कुछ जगहों पर जागरूकता उपभोक्ता को षंडयंत्र के तहत शिकायतकर्ता बताकर उसका नाम सार्वजनिक कर दिया जिसके चलते मामले ने तूल पकड लिया था। मामले को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे।

विभाग के इस फैसले का हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल शाखा टोहाना के प्रधान जगदीश पाहवा ने स्वागत करते हुए कहा है यह कमेटी निष्पक्ष रूप से काम करेगी। इसके लिए उन्होने विभाग के उच्चतर अधिकारियों को धन्यवाद जताया है।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

Back to top button