आर्य समाज नरवाना के संस्थापक लाला पतराम के पड़पोत्र के निधन पर जताया शोक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमेें आर्य समाज नरवाना के संस्थापक लाला पतराम के पड़पौत्र व प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष आमोद कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार के निधन पर विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने सतीश कुमार के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि सतीश गुप्ता लोहे का कारोबार करते थे। उन्हें विरासत में बहुत ही अच्छे संस्कार मिले और उन्हीं संस्कारों की बदौलत उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। वे हर प्रकार के सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे। उनके दिल में नरवाना के लोगों के लिए एक अलग ही स्थान था। उन्होंने बताया कि आज के समय में ऐसे इंसानों का मिलना बहुत ही मुश्किल है और ऐसे इंसान का संसार से विदा होना परिवार की हानि तो है ही, अपितु समाज के लिए भी बड़ी क्षति है। इस अवसर पर आर्य स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल आर्य, विवेक आर्य, योगेंद्र पाल, इंद्रजीत आर्य, नरेश चंद्र, विजय आर्य और अश्वनी आर्य ने सतीश गुप्ता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।