आर्य स्कूल में विद्यार्थियों ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करने की ली शपथ
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आतंकवाद विरोधी ताकतों के खिलाफ लडऩे की विद्यार्थियों ने शपथ ली और कहा कि वो देश की एकता को खंडित नहीं होने देंगे। प्राचार्य रघ़भूषण लाल गुप्ता ने कहा कि देश को आतंकवाद जैसी ताकतें खोखला कर रही हैं, जिसके कारण देश में हिंसा के कारण लाखों बेकसूर लोग अपनी जान से हाथ गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवान आतंकवादियों से मुकाबला कर देश की आन-बान और शान की रक्षा कर रहे हैं और देशवासियों को भी चाहिए कि वो देश के खिलाफ आवाज उठाने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट हो अपनी एकता का परिचय दें, ताकि आतंकवाद के साथ-साथ बाहरी ताकतें भी भारत के खिलाफ कोई भी अमानवीय घटनाएं करने से पहले कई बार सोंचे। उन्होंने कहा कि देश कके भविष्य विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वो देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद कके खिलाफ लडऩे के लिए लोगों को जागरूक करें, ताकि देश का नागरिक चैन की नींद सो सकें।