हरियाणा

इंडियन शूटर मनु भाकर ने जीता पांचवा गोल्ड

सत्यखबर,झज्जर (संजीत खन्ना)

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

झजजर की बेटी मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। मात्र 16 साल की मनु ने एक माह के अंतराल में गोल्ड मेडलो की बारिश कर दी है। मनु ने सिडनी में चल रहे जुनियर पिस्टल शुङ्क्षटग वल्र्डकप के मिक्सिंग गेम में साथ खिलाडी अनमोल जैन के साथ देश की झोली में पांचवा गोल्ड डाल दिया है। मनू इस प्रतियोगिता में अब तक तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी है। इस पहले भी मनु ने मैक्सिको में भी दो गोल्ड मेडल जीते थे। मनु लगातार अपने खेल से प्रभावित कर रही है। सिडनी में चल रहे है जुनियर वल्र्ड कप में पहले मनु ने दस मीटर एयर पिस्टल में स्र्वण पदक हासिल किया। उसके बाद 25 मीटर सिंगल एयर पिस्टल में दुसरा गोल्ड जीता और अब इसी प्रतियोगिता में दस मीटिर एयर पिस्टल मिक्सिंग में साथी खिलाडी अनमोल जैने के साथ गोल्ड मेडल जीता। यानी मनु एक सप्ताह में तीन गोल्ड मैडल इसी प्रतियोगिता में जीतकर देश की झोली में डाल दिए है। कल भी मनु का 25 मीटर एयर पिस्टल का मेच होना है। इसके बाद मनु कामनवेल्थ गेम में पार्टीस्प्ेट करेगी। वही मनु की इस उपलिब्ध पर मनु के पेंरटस सहित गांव व जिले के लोग बेहद उत्साहित है। गांव के लोग बेटी का इंतजार कर रहे है कि कब मनु आए और मनु का स्वागत कर उन्हे सिर अंाखो पर बैठाए। झज्जर के लोग मनु से इस कदर प्रभावित है कि उन्होने जमीन पर ही मनु की बेहद आकर्षक तस्वीर गोल्ड मेडल के साथ बना दी है। मनु एक कदम से हिरो के रूप में उभरी है। मात्र 16 साल की उम्र में ही मनु हर देशवासी की पहली पंसद बन गई है। हर देशवासी को बेटी इस उपल्बिध पर गर्व महसुस कर रहा है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button