हरियाणा
इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व रामपाल माजरा जल्द ज्वॉइन कर सकते हैं बीजेपी
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – सूत्रों के हवाले एक बड़ी ख़बर आ रही है। जिसके मुताबिक इनेलो के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा और इनेलो से पूर्व विधायक रामपाल माजरा जल्द बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं। दोनों ने मंगलवार रात मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ में मुलाकात की है। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि दोनों नेता जल्द बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं। इससे पहले कई इनेलो नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। खास बात ये है कि हरियाणा में अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इनेलो के कई बड़े नेताओं के बीजेपी ज्वॉइन करने से भाजपा को अगले चुनाव में बड़ा फायदा भी मिल सकता है।