हरियाणा

‌इनेलो छोड़ जिला पार्षद सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन

सत्यखबर सोहना (संजय राघव) – जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव समीप आ रहे है इनेलो के गढ़ में पूरी तरह से सेंध लग रही है इसी कड़ी में आज पूर्व इनेलो कार्यकर्ता कार्यकर्ता मांगेराम चौहान व जिला परिषद प्रिटी चौहान अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया। पार्टी को क्षेत्र में बढ़ाने का श्रेय जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान व जिला परिषद चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान चौहान को दिया जा रहा है।

इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन ने बताया पिछली सरकारों में 5 सालों में बात तो तो में बात तो करो 2 करोड़ 70लाख का कार्य हुआ था। लेकिन इस सरकार में चेयरमैन बनते हैं सरकार की तरफ सरकार की तरफ से जिला परिषद के खाते में 3 करोड़ आ गए इससे विकास की गति को पहचाना जा सकता है। इन 3 सालों में अब तक 16 करोड़ से अधिक का विकास कार्य सोहना क्षेत्र में हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की नीति से खुश होकर लोग खुद पार्टी लोग खुद पार्टी को छोड़ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वही सबसे बड़ी खुशी की बात है यह है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने ने अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष ने ने अध्यक्ष ने ने पार्टी में भितरघात को लेकर कहा कि कि इकलौता यह एक राजनीतिक दल है जो सिद्धांत पर चलने वाला है। कोई बाहर से आकर टूट-फूट करें कांग्रेश जैसा विषय पार्टी में नहीं है। उन्होंने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 75 पार को लेकर कल मुख्यमंत्री हरियाणा गुड़गांव से एक संकल्प यात्रा की शुरुआत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस संकल्प यात्रा में आम जनता से पूछा जाएगा कि वह सरकार से क्या मांगते हैं उसी आधार पर आगामी सालों में कार्य किया जाएगा ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button