हरियाणा

इनेलो ने की राष्ट्रीय व लोकसभा प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी, देखिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – इनेलो प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष बीडी ढालिया ने इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से विचार विमर्श करके युवा इनेलो के प्रवक्ताओं की सूची जारी की जिसमें कर्ण चौटाला, अर्जुन चौटाला और जस्सी पेटवाड़ को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

इनेलो नेताओं ने बताया कि सुनील फोगाट और जेपी भाली को रोहतक लोकसभा, अजय भड़ाना और जगजीत कौर पन्नू फरीदाबाद लोकसभा, सीमा चौधरी, गुरजिंदर खेड़ी और राजेंद्र राणा अम्बाला, कुणाल गहलावत और प्रदीप नैन सोनीपत, नरेंद्रराज गागड़वास और विशाल ग्रेवाल भिवानी, अनिल तंवर और अर्जुन सुदैल कुरुक्षेत्र, सुरजीत संधू और श्रीओम शर्मा को करनाल लोकसभा क्षेत्र का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है ।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button