हरियाणा

इनेलो बसपा गठबंधन की ख़ुशी में शहर में निकला बाइकों का काफिला

मील का पत्थर साबित होगा ये गठबंधन – जगदीश भुक्कल

सत्यखबर, सफीदों – इनेलो बसपा गठबंधन के बाद आज सफीदो शहर में बसपा के वरिष्ठ नेता जगदीश भुक्कल के नेतृत्व में शहर के अंदर सैकड़ों बाइकों का काफिला इनेलो बसपा के झंडे व टोपियां डालकर व शहर के अंदर ढोल बजाते हुए मिठाइयां खिलाकर इनेलो के और बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर की।
बसपा पार्टी की तरफ से जगदीश भुक्कल जी व इनेलो की तरफ से दिलावर सिंह मलिक ने इस काफिले का नेतृत्व किया।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

जगदीश भुक्कल ने अपने संबोधन में कहां की आने वाला 2019 का इलैक्शन इनैलो बसपा की सरकार लेकर आएगा क्योंकि भाजपा सरकार से गरीब, शोषित, जमीदार, नौकरी पेशा व्यापारी सभी परेशान हैं। अब इन सभी का ऊपर उठाने के लिये ये काम इनेलो और बसपा गठबंधन करेगा और इसी का नतीजा होगा कि इनेलो और बसपा की सरकार बनेगी पार्टी के आलाकमान ने गठबंधन का जो यह फैसला लिया है यह सर्वजन के हित के लिए लिया गया है जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने ने कहा कि – अब आगे देखना होगा कि दोनों पार्टियों के आलाकमान सभी कार्यकर्ताओं की जो जो जिम्मेवारियां लगाते हैं हम सभी ने मिलकर इस जिम्मेदारी को पूर्णता पूरा करना है। इस गठबंधन से कार्यकर्ताओं में जो खुशी मिली है उस खुशी को देखते हुए लगता है कांग्रेस और भाजपा का आने वाले 2019 के इलेक्शन में सुपडा साफ हो जाएगा।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button