इनेलो व कांग्रेस ने पैसे देकर बाटी नौकरियां – सुभाष बराला
सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही बीजेपी ने अपने पन्ना प्रमुखों की मीटिंग लेनी शुरू कर दी है। आज नरवाना के पब्लिक धर्मशाला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पन्ना प्रमुखों की बैठक ली और विधानसभा चुनाव में जीत के लिए गुर दिए। सुभाष बराला ने पार्टी दवारा किये गए विकास कार्य गिनवाए वही विपक्ष जम कर प्रहार किया। पत्रकार से बात में दावा किया कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में 75 से अधिक सीटें जीतेगी।
बाईट फाइल नंबर 2 में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इनेलो, कांग्रेस जैसे दल लगातार बिखरते जा रहे हैं उनका आज तक प्रदेश का संगठन नहीं बना। चुनाव नजदीक है अरे प्रदेश अध्यक्ष नहीं बना, जिला इकाई का गठन हुआ। हमारे पन्ना प्रमुख के अध्यक्ष भी बन गए, जिस प्रकार से विपक्ष के हालात है और हमारे किये हुए काम है विधानसभा चुनाव में बीजेपी का आंकड़ा 75 के पार जाएगा।
बाईट फाइल नंबर 3 में बाइट सुभाष बराला ने धरोदी माइनर के बारे कहा की दुष्यंत चौटाला जनता को बरगलाने की बात करते हैं जो उचित नहीं है यहां के लोगों का जो अधिकार है। उनको कोई छीन नहीं सकता चाहे वह एसवाईएल के पानी का अधिकार हो या धमतान माइनर के पानी का अधिकार, दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी, आईएनएलडी ने लोगों के हकों को छीना है इसलिए लोगों ने इनको बाहर का रास्ता दिखा दिया उन्होंने झूठे नारे दिए और झूठे लारे दिए।
बाइट फाइल नंबर 4 में सुभाष बराला ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने जनता का भला किया और पार्टी को लाभ हुआ, इसमें विपक्ष को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। हमने पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां दी पार्टी को चुनाव में लाभ हुआ, इनेलो और कांग्रेस विपक्ष की सरकार ही वह भी पारदर्शिता पर नौकरियां दे सकते थे। लेकिन उन्होंने भाई भतीजावाद किया भ्रष्टाचार किया पैसे लेकर नौकरियां दी ,इसलिए विपक्ष विफल हुआ हमारी सरकार ने पहले 66000 नौकरियां दी अब 22000 नौकरियां देने को तैयार है।