हरियाणा

इनैलो की सरकार बना दो, सारे खोट निकाल दूंगा-चौटाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

चुनावों का अवसर है, विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग आपके बीच आऐंगे और लोकलुभावन वायदें करके भूल जाएंगे, ऐसे लोगों से बचके रहना। यह बात इनैलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने देर रात्रि जाट धर्मशाला में इनैलो प्रत्याशी सरपंच सुशील जुलहेड़ा के समर्थन में बुलाई गई बैठक के दौरान कहे। चौटाला ने कहा कि स्वार्थी किस्म के लोग सत्ता सुख प्राप्त करने चाहते हैं और कई नेताओं की पार्टी छोडऩे के बाद फजीहत होते हुए भी देखी है। उन्होंने कहा कि वो प्रदेश के कई हल्कों में गए हैं, जहां पार्टी प्रत्याशी मजबूती के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ करने, मुफ्त बिजली-पानी, सरसों व धान की फसल खरीदने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का किसान कंगाल हो गया है और जिस देश का किसान कंगाल हो, तो देश का क्या हाल होगा, सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि एक बार इनैलो की सरकार बना दो, तुम्हारे सारे खोट निकाल दूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करती है, लेकिन भाजपा चुनावोंं में महिलाओं की अनदेखी कर वायदे को भूल गई है, जबकि उनकी पार्टी ने 33 प्रतिशत सीटें महिलाओंं को देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सजा पूरी हो चुकी है, लेकिन फिर भी मुझे छोड़ नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनैलो सरकार बनने पर हर पढ़े-लिखे सदस्य को नौकरी दी जाएगी, चाहे उन्हें फांसी क्यों न हो जाए। उन्होंने कहा कि विरोधियों को डर सता रहा है कि अगर वे बाहर आ गए, तो उनकी हकीकत लोगों के बीच आ जाएगी। इस अवसर पर छोटूराम बेलरखा, छबीलदास सिंहमार, सतीश उझाना, संदीप नैन धमतान, सुनील बदोवाल, विजय खरल, बाबू राम धनौरी, सुमित्रा देवी, कृष्ण उझाना,  रणधीर फुलियां सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button