हरियाणा

इन्सान का इन्सान से हो भाई चारा : नीलम मसीह

सत्यखबर,सोनीपत(  संजीव कौशिक  )

एटलस रोड शिथ्त धवन बैंक्वेट हाल में राजेंदर प्रसाद सेवा ट्रस्ट सोनीपत के तत्वाधान में ट्रस्ट का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया I जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कबिनेट मंत्री कविता जैन के निजी सहायक जगमोहन भारद्वाज व् ब्राइट स्कोलर स्कूल के निदेशक व्  समाज सेवी ललित पवार रहे I  वसिष्ठ अतिथि के रूप में फरीदाबाद से समाज सेवी सी एल गेरा , सिरसा से डीपीटी कलेक्टर अशोक कुमार शर्मा, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर , मंडल अध्यक्ष भाजपा नवीन मंगला , जिला प्रधान चरण सिंह , अधिवक्ता नकिन मोहर , अधिवक्ता  शिव प्रशाद शर्मा , अधिवक्ता जगमोहन शर्मा ,अधिवक्ता  रजनीकांत ,  प्रशिद्ध जादूगर ऍस के मल्होत्रा , कच्चे क्वार्टर के प्रधान यशपाल अरोरा , समाज सेवी संजय टुटेजा ,  धर्म गुरु पादरी मास्टर संदीप रावत , धर्म गुरु मोह्म्द इरशाद रहे I कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला सुचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी महेश सरदाना ने की I मंच का सफल संचालन मंथन आर्ट ग्रुप के प्रधान नेशनल अवार्डी  दीपक कुमार ने किया I  राजेंदर प्रसाद सेवा ट्रस्ट सोनीपत के महासचिव नीलम मसीह ने बताया की आज ट्रस्ट का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे कि ट्रस्ट का कार्यालय 229 बी. इन्द्रपुरी ओल्ड डी सी रोड पर रहेगा I ट्रस्ट के द्वारा जरुरतमंदो कि मदद कि जाएगी विधवा ओरतो , अनाथ बच्चों और गरीब बच्चों कि शिक्षा में मदद कि जाएगी I मुफ्त  सिलाई सेण्टर , ब्यूटी पार्लर , एक्युप्रेस्सर , फिजियोथेरेपी  और आँखों कि जाँच निशुल्क की जाएगी  और आज जो सभी धर्मो कि लोगो और गुरुओ  के क्र कमलो से पोधा रोपण किया गया है यह एक दिन विशाल वट वर्कश बनकर उभरेगा I अतिथियो के द्वारा ट्रस्ट को विशेष सुभकामनाये दी गयी  केबिनेट  मंत्री कविता जैन के निजी सहायक जगमोहन भारद्वाज ने मंत्री के कोष से एक लाख रूपये देने का आश्वासन दिया I ब्राइट स्कोलर स्कूल के निदेशक व्  समाज सेवी ललित पवार ने ग्यारह हजार ,  कच्चे क्वार्टर के प्रधान यशपाल अरोरा ने इकतीश हजार एवं  फरीदाबाद से समाज सेवी सी एल गेरा , ने ट्रस्ट को एक्स रे मशीन भी देने को कहा I  पूर्व जिला सुचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी महेश सरदाना ने भी ट्रस्ट के कार्यो कि सराहना की I अंत में ट्रस्ट के प्रधान राजेंदर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button