हरियाणा

इस बार भाजपा 76 पार नहीं, 76 की स्पीड से होगी बाहर – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – इनेसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इनेलो पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इनेलो का मैच फिक्स है और इसी कारण इनेलो के नेता एक-एक करके भाजपा में जा रहे हैं। वे यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि अंत में इनेलो के प्रधान भी भाजपा हो जाएंगे। दिग्विजय चौटाला आज फतेहाबाद के जाट धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे।

वहीं भाजपा पर भी व्यंग्यबाण छोड़ते हुए दिग्विजय ने कहा कि मनोहर सरकार के अब मनोहर घोटाले भी सामने आ रहे हैं। अब वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश की जनता भाजपा के नारे के विपरित उन्हें प्रदेश की सत्ता से बाहर कर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो नारा दे रही है इस बार 76 पार। यह तो संभव नहीं है मगर इस बार भाजपा 76 की स्पीड से बाहर जरूर चलेगी जाएगी।

Panipat में जुटेंगे श्रद्धालु, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत की तैयारियां तेज
Panipat में जुटेंगे श्रद्धालु, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत की तैयारियां तेज

उन्होंने दावा किया आने वाले चुनावों में जेजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो भाजपा को टक्कर देगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी। दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रभाव पर बोलते हुए कहा कि नशे की रोकथाम के लिए समाज को एकजुट होकर लड़ाई लडऩी होगी और स्कूल-कॉलेजों में पढऩे वाले युवाओं को शपथ लेनी होगी कि न तो वे नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

Back to top button