राष्‍ट्रीय

इस सप्ताह का आपका राशिफल आईए जानते है मोनिका जी से

मेष – इन सात दिनों में नौकरी और बिजनेस से जुड़ी यात्रा के योग बन रहे हैं।  आने वाले दिनों के लिए बनाई गई योजनाओं से अचानक धन लाभ हो सकता है। इन दिनों में नई नौकरी तलाश कर सकते हैं। इस सप्ताह आप इंटरनेट और फोन के भरोसे बैठने के बजाए एक बार लोगों से सीधा संपर्क करने की कोशिश करें। इन दिनों में आप जोखिम उठाने के मूड में रहेंगे। इस सप्ताह के बीच के दिनों में साझेदार से अनबन होने के योग बन रहे हैं। आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए। इस सप्ताह सेहत को लेकर सावधान रहें, मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं।

वृषभ (Taurus) –  सप्ताह की शुरुआत में आप चंद्रमा के कारण परेशान हो सकते हैं। थोड़ी टेंशन भी आपको रहेगी। कामकाज धीमी गति से हो सकते हैं। इन दिनो में चंद्रमा गोचर कुंडली के चौथे से छठे भाव तक रहेगा। आपको संभलकर आगे  बढ़ना चाहिए। मेहनत भी ज्यादा हो सकती है। करियर के बारे में कोई बड़ा फैसला करने का सही समय अभी नहीं है। हालांकि, अभी आपके पास सुझाव और प्रस्ताव काफी रहेंगे। आपका सही समय कुछ सप्ताह बाद आएगा। इन दिनों में आपके साथ कुछ सुखद घटना भी हो सकती हैं। आप अपने मौजूदा काम पर ही ध्यान दें। आपकी प्रतिभा दूसरों को प्रेरित करती रहेगी। किसी समस्या की जड़ तक पहुंच कर आप उसका निवारण करने में सफल हो सकते हैं। सेहत संबंधित परेशानियां भी हो सकती हैं। पेट के रोगों से परेशानी होने के योग हैं। इन सात दिनों में आपके रुके हुए काम पूरे होंगे।

लव- इन सात दिनों में लव पार्टनर के साथ नए नए अनुभव मिलेंगे। गलतफहमियां खत्म होगी।करियर- इस सप्ताह एक्स्ट्रा मेहनत भी करनी पड़ सकती है। फिल्म, फैशन और ग्लैमर से जुड़े लोगों को कम मेहनत से अच्छी सफलता प्राप्त मिलेगी। रुके हुए काम इन दिनों मेंं पूरे हो सकते हैं।  फैमिली – पारिवारिक काम निपटाने के लिए समय निकालने में परेशानी हो सकती है। हेल्थ- सेहत से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं पेट के रोगों से परेशानी हो सकती है।

मिथुन (Gemini) – इस सप्ताह आपको संभलकर रहना होगा। मेहनत से सफलता मिलेगी। सप्ताह के कुछ दिन आपके लिए थोड़ी परेशानियों वाले हो सकते हैं। अपने मन की बात किसी से शेयर न करें। पैसों के मामलों में रिस्क न लें। जोश या जल्दबाजी में पैसों से जुड़ा कोई फैसला न लें। इन दिनों में आपको जो कहना है, नपे-तुले शब्दों में कहें। महत्वपूर्ण लोगों के साथ मुलाकात और बातचीत होने के योग हैं। नया काम या नई नौकरी शुरू करने के लिए समय ठीक है। इनकम और सेविंग के मामले में आपको सावधान रहना होगा। सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। नई योजनाएं बन सकती हैं। आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। मान-सम्मान भी बढ़ सकता है। काम पूरे होंगे। साझेदारी के कामकाज से फायदा हो सकता है।   लव- इन दिनों में पार्टनर के साथ यादगार समय बीत सकता है। समय अच्छा रहेगा।करियर- टेक्निकल फील्ड के स्टूडेंट्स के लिए समय थोड़ा नकारात्मक भी हो सकता है। कॉमर्स में करियर बनाने वालों को सफलता मिल सकती है। मेडिकल छात्र भी इस सप्ताह सफल हो सकते हैं। ये सात दिन आपको कार्यक्षेत्र में सम्मान दिलाने वाले रहेंगे। सोचे हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं। फैमिली – परिवार और दोस्तों से कुछ मामलो में मदद नहीं मिलने से आप परेशान हो सकते हैं। हेल्थ- इस राशि वाले लोग सेहत को लेकर सावधान रहें।

कर्क (Cancer) – आपके लिए मिला-जुला समय हो सकता है। आप सभी रिश्तों को लेकर धैर्य रखें। अपनी ओर से टीका टिप्पणी न करें। सप्ताह खत्म होते-होते आपको थोड़ी राहत महसूस हो सकती है। इस सप्ताह परेशानी और चिंता तो रहेगी, लेकिन जल्दी उसका समाधान भी हो सकता है। आपको बीच की स्थिति से छुटकारा मिल सकता है। आपको सप्ताह के आखिरी दिन थोड़ी सावधानी से निकालने चाहिए। परेशानी भरी स्थिति से बाहर निकलने का समय आ गया है। आपको इसी सप्ताह इसके इशारे भी मिलेंगे। जीवनसाथी से जुड़ी कोई चिंता आपको परेशान कर सकती है। आत्मविश्वास में भी कमी आ सकती है। वाणी से आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। संयम रखें, धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। कोई नया काम भी शुरू हो सकता है।    लव- लव लाइफ के मामले में सावधान रहें। पार्टनर या लवर के साथ कुछ गलतफहमियां भी होने के योग बन रहे हैं। करियर- मेडिकल फील्ड के स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ सकती है। अन्य स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा कहा जा सकता है। कर्क राशि के लोगों को पूरे सप्ताह सावधान रहने की जरूरत है। कोई बड़ी परेशानी आ सकती है लापरवाही न करें। फैमिली – संयम रखें परिवार का कोई खास मामला इन सात दिनों में सुलझ सकता है। हेल्थ- इन दिनों में सेहत संबंधित बड़े उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं। पुराने रोगों को लेकर लापरवाही से बचें।

Leo मकाज पर ध्यान दें। इन दिनों में जमीन-जायदाद के सौदों में फायदा होने के योग बन रहे हैं। लोग आपकी ईमानदारी की तारीफ कर सकते हैं। नए काम की योजनाएं बन सकती हैं। इन दिनों में आप लोगों को आकर्षित करेंगे। यात्राओं के योग बन रहे हैं। संतान से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के योग हैं। सप्ताह के आखिरी दिनों में दोस्तों, भाइयों या साथ काम करने वालों की मदद नहीं मिलने से भी आपका मूड  खराब हो सकता है।   लव- लव लाइफ अच्छी हो सकती है। इन दिनों को अपने पार्टनर के साथ अच्छे से बिताएं। पार्टनर आपकी बातें मानेगा। लव लाइफ के लिए दिन ठीक हैं। करियर-  नए काम की योजनाएं बन सकती हैं। रुके हुए काम भी पूरे होंगे। पैसा बनेगा और सहयोग मिलेगा। कुल मिला कर ये सप्ताह आपके लिए अच्छा हो सकता है। फैमिली – आनंद और खुशियों के अवसर मिल सकते हैं। इन दिनों में आपके ज्यादातर शौक पूरे हो सकते हैं। दोस्तों से गपशप होगी और मदद भी मिलेगी।हेल्थ- सिंह राशि के लोग पुरानी बीमारियों से भी परेशान हो सकते हैं। चोट, कट या किसी तरह की जलन भी हो सकती है।

कन्या (Virgo) – ज्यादातर मामलों में यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठीक रहेगा। चंद्रमा इन दिनों में गोचर कुंडली के खर्चे के घर से शुरू होकर धन भाव तक जाएगा। सप्ताह की शुरुआत में आपके खर्चे बढ़े हुए रहेंगे। पुरस्कार, सम्मान, प्रमोशन, प्रतियोगिता में भी जीत हासिल हो सकती है। कोई अच्छी खबर इन दिनों में मिल सकती है। मन में उत्साह और उम्मीदें भी हो सकती हैं। हालांकि, बार-बार कई तरह के विचार आप पर हावी रहेंगे। जिनसे एकाग्रता में परेशानी हो सकती हैं। आप बहुत चतुराई से बात करेंगे। इन दिनों में कोई आपको चैलेंज कर सकता है। कोई भी फैसला बहुत सोच- विचार कर ही लें। किसी काम की टेंशन लगातार हो सकती है। उसका जल्दी ही समाधान हो सकता है। अचानक धन मिलने के भी योग बन रहे हैं। लव- लव लाइफ सामान्य रहेगी। इन दिनों में लव लाइफ में कुछ खास बदलाव होने के आसार नहीं दिख रहें हैं। करियर- हर तरह के इंजीनियर्स और मेडिकल क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा हो सकता है। स्टूडेंट्स को इस सप्ताह अच्छी सफलता मिल सकती है। गुस्से के कारण आपके कुछ काम भी बिगड़ सकते हैं। आप परेशान भी हो सकते हैं, लेकिन सप्ताह के कुछ दिन आपके लिए पहले से ठीक भी रहेंगे। फैमिली – दोस्तों या परिवार के साथ यात्रा होने के भी योग बन रहे हैं। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आपका खर्चा बढ़ सकता है। हेल्थ- पेट के रोग होने के योग बन रहे हैं। सावधान रहें।

तुला (Libra) – भूमि, भवन, वाहन से फायदा हो सकता है। यात्राएं भी होंगी। धन लाभ के योग बन रहे हैं। इन दिनों की शुरुआत में गोचर कुंडली में चंद्रमा लाभ भाव से शुरू होकर धन भाव तक आएगा। आप सेविंग करना चाहते हैं तो कुछ दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेंगे। किसी व्यक्ति विशेष से भी विवाद होने के योग बन रहे हैं। किसी ऐसे काम में या ऐसी बहस में उलझ सकते हैं, जिसका कोई परिणाम न निकलना हो। किसी पार्टटाइम काम की जरूरत आपको महसूस हो सकती है। अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें। बिजनेस के लिए सप्ताह शुभ रहेगा। लव- तुला राशि वालों को लव लाइफ में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं। इन सात दिनों के लिए तैयार रहें। करियर- स्टूडेंट्स के लिए पूरा सप्ताह शुभ हो सकता है। ग्लैमर जगत में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स इस सप्ताह आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र और बिजनेस के लिए ये सात दिन अच्छे हो सकते हैं।  फैमिली – पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने मे संतुलन रखें। समस्याएं सुलझेंगी और आप बड़े फैसले भी इन दिनों में निपटा सकते हैं। हेल्थ- इन दिनों मे सेहत से जुड़ा कोई खास बदलाव नहीं आएगा, लेकिन सेहत थोड़ी नरम जरूर हो सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) – वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा। कोई खास उथल-पुथल नहीं होगी। कार्यक्षेत्र के साथ-साथ योजनाओं में भी महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। बिना सोचे समझे कोई खरीददारी कर सकते हैं। इस सप्ताह आप लोगों की बातों में फंस सकते हैं। सावधान रहें। इन दिनों में दूसरों का व्यवहार आपके लिए ज्यादा ही संवेदनशील हो सकता है। उसके प्रति भी आपको सचेत रहना होगा। नौकरी में सफलता मिल सकती है। नई चुनौतियां आपको नई दिशाओं में आगे बढ़ा सकती हैं। इस सप्ताह के आखिरी दिनों में आपका पैसा अचानक कहीं अटक सकता है और खर्चा भी बढ़ सकता है। सोचे हुए काम समय पर नहीं होने से आपको थोड़ा मानसिक तनाव भी रहेगा। आप परेशान हो सकते हैं। धीरे-धीरे सप्ताह के आखिरी दिनों तक परेशानियां खत्म हो सकती है। मां का आशीर्वाद लेकर काम के लिए निकले, काम पूरे होने के चांस और बढ़ जाएंगे। लव-  इन दिनों आपको लव लाइफ में सावधान रहना होगा। पार्टनर से झूठ न बोलें वरना संबंध खत्म होने तक बात बढ़ सकती हैकरियर- स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। मेडिकल छात्रों को भी सामान्य सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र और बिजनेस को लेकर कोई उथल-पुथल  होने के योग बन रहे हैं। काम समय पर हो जाएंगे।   फैमिली – इस सप्ताह आपको अपने सम्मान, समाज में अपनी हैसियत और अपनी सफलताओं को लेकर सावधान रहना होगा।    हेल्थ- सेहत के मामले में ये सात दिन आपके लिए ठीक-ठीक रहेंगे। सेहत संबंधी परेशानियां कम होने के योग बन रहे हैं।

धनु (Sagittarius) – इस सप्ताह समस्याएं तो रहेंगी, लेकिन घबराने की बात नहीं है। आपको कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। दौड़-भाग और टेंशन हो सकती है। इन दिनों में आप फालतू झंझट में पड़ने से बचें। आपके लिए यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला हो सकता है। कुछ लोग तरह-तरह की सलाह आपको दे सकते हैं। आप कोई भी फैसला लें तो अच्छे से सोच विचार कर ही करें। पैसों के मामलों में जहां तक हो सके, किसी तरह के झमेले में न पड़ें। पैसों को लेकर किसी के साथ विवाद या कहा-सुनी हाेने की संभावना है। इन दिनों में गोचर कुंडली का चंद्रमा किस्मत और कर्म भाव में रहेगा। ऑफिस, फील्ड और बिजनेस में भी कुछ रुकावटों का सामना करने के बाद आपको मेहनत से सफलता मिल सकती है।   लव- इन दिनों में लव पार्टनर से कोई बड़ा वादा न करें। पार्टनर से छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलना बंद कर दें। करियर-  स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है तभी सफलता मिल पाएगी। कॉमर्स के स्टूडेंट्स इन दिनों में खुश हो सकते हैं। इस सप्ताह कोई नया बड़ा काम नहीं करना चाहिए। जो चल रहा है चलने दें। फैमिली – उलझे हुए पारिवारिक मामले सुलझ सकते हैं। सप्ताह के बीच के कुछ दिन आपके लिए अच्छे हो सकते हैं। हेल्थ- पुराने रोगों से परेशानी बढ़ सकती है। रोग खत्म न होने के कारण भी तनाव हो सकता है।

मकर (Capricorn) – यह सप्ताह अच्छा रहेगा। सोचे हुए कामों में सफलता इन दिनों में मिल सकती है। रुका हुआ पैसा मिलने के भी योग हैं। मानसिक संतोष भी रहेगा। चंद्रमा गोचर कुंडली के आठवें घर से शुरू होकर दसवें भाव तक जाएगा। इन दिनों में आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। छिटपुट मामलों पर दूसरों के साथ विवाद से बचें। इन दिनों में चलता काम निपटने से आप में जो कॉन्फिडेंस आएगा, उससे आपके लिए नए रास्ते खुलते जाएंगे। ओवर कॉन्फिडेंस या अहंकार से ऑफिस में समस्या खड़ी हो सकती है। इन दिनों में आपको मान-सम्मान मिल सकता है। अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान दें।   लव- इस सप्ताह आपको पार्टनर से सरप्राइज और खुशी मिल सकती है। मकर  राशि वालों के लिए सात दिन अच्छे हो सकते हैं। करियर- स्टूडेंट्स को कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी होगी। निर्माण कार्यों से जुड़े लोग इन दिनों में खुश हो सकते हैं। योजना से काम करना चाहिए। पुरानी योजनाएं भी पूरी हो सकती है। अचानक धन लाभ हो सकता है। फैमिली – इस सप्ताह आप परिवार और परम्परा के विरुद्ध जाने की कोशिश भी कर सकते हैं।   हेल्थ- पुराने रोग फिर परेशान कर सकते हैं। सावधान रहें।

कुंभ (Aquarius) – चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में गोचर कुंडली के रोजमर्रा के भाव में रहेगा और दसवें  घर तक जाएगा। इन दिनों में दुश्मनों पर जीत मिल सकती है। समय आपके करियर के लिए खास हो सकता है। धन लाभ के योग बनेंगे। प्रॉपर्टी के मामले में भी दिन आपके लिए अच्छे हो सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप में जो खासियत है, उस पर गौर किया जा सकता है। ऐसा मौका भी मिल सकता है, जिसके बारे में आपने पहले कभी सोचा भी न हो। आप कोई भी काम पूरे आत्मविश्वास से खुद ही निपटाने की कोशिश में रहेंगे। बेचैनी के कारण हो सकता है कि नियमित कामों में भी आपका मन न लगे। यात्रा के योग भी बन रहे हैं। सप्ताह के आखिरी दिनों में आपको सावधान रहना होगा। इस राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह कुछ उतार चढ़ाव भरा हो सकता है। सप्ताह के आखिरी दिनों में उधारी से बचें।  लव- इस सप्ताह के कुछ दिन पार्टनर से दूर रहेंगे और कुछ दिन पार्टनर के साथ। लव पार्टनर एक दो दिन आपसे थोड़ा परेशान हो सकता है।करियर- स्टूडेंट्स को कुछ ज्यादा मेहनत करनी होगी। फैशन के क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छे हो सकते हैं। प्रोफेशन लाइफ में सफलता मिलने के योग है। ये सात दिन आपके लिए शुभ रहेंगे। फैमिली – आप अपने पारिवारिक खास कामों की जिम्मेदारी दूसरों को देने के लिए राजी नहीं होंगे। हेल्थ- सेहत सामान्य रहेगी। खान-पान में सावधानी रखें। कोई इलाज चल रहा है तो दवाइयां समय से लें।

मीन (Pisces)  –  ये सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में रुके हुए काम पूरे होंगे। दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा। थोड़ी परेशानियां भी आ सकती हैं। सप्ताह की शुरुआत में नए काम दुश्मनों के कारण रुक सकते हैं। धीरे-धीरे सोचे हुए काम पूरे होने लगेंगे। बिजनेस में अचानक फायदा होने के योग बन हैं। सेहत के मामले में भी समय अच्छा हो सकता है। नौकरी में बदलाव के बारे में विचार करेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी और यह दौर पूरे सप्ताह चलता रहेगा। अपनी प्रगति से आपको संतोष भी मिलेगा। कई तरह के कन्फ्यूजन खत्म होंगे। नकारात्मकता और डर खत्म होगा। सप्ताह के आखिरी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए।    लव-  इन दिनों में ज्यादा से ज्यादा समय पार्टनर के साथ बिताने की कोशिश करेंगे। लव लाइफ के लिए समय अच्छा है। करियर- इस सप्ताह विद्यार्थी बहुत सफल होंगे। दोस्तों और साथ के लोगों से मदद मिलती जाएगी। सात दिनों में योजनाएं बनाएंगे। जो पूरी होगी। इनके सोचे हुए काम पूरे होंगे। नया निवेश सोच समझ कर करें। फैमिली – परिवार में नए कामकाज की योजनाएं बनेंगी। मांगलिक कार्यक्रम का योग भी बन रहा है। हेल्थ- इस राशि के लोग पेट और सिरदर्द से परेशान हो सकते हैं.

 मोनिका अग्रवाल एक सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर है और वह टैरो कार्ड के जरिए राशिफल निकालते हैं अगर आप रीडिंग लेना चाहते हैं तो आप उनके नंबर के जरिए उनको संपर्क करके अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं
8826826749
www.divinecentre.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button