हरियाणा

ई टेन्ड्रिंग पंचायत प्रणाली के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन व ग्राम सचिव ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर,नांगल चौधरी  ( रामपाल फौजी )

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले
  जिला महेन्द्रगढ़ सरपंच सोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज नारनोल खण्ड कार्यालय में सरपंच एसोसिएशन के  जिला प्रधान सरपंच विष्णु डाबड़ सरपंच देव नगर व पूर्व सरपंच व प्रमुख समाज सेवी राधेश्याम गोमला की अध्यक्षता में हुई। इसमें ई-पंचायत के विरोध में सभी ग्राम सरपंच व ग्राम सचिवों ने एकमत फैसला लिया की कोई भी सरपंच व ग्राम सचिव ई-पंचायत पर कार्य नहीं करेगा। इसके बाद शहर के मुख्य मार्ग से जुलूस निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुचे ओर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक ज्ञापन जिलाउपायुक्त गरिमा मित्तल को सौंपा।  सरपंचों ने कहा कि गांवों में अभी सुविधाएं नहीं हैं। ई-पंचायत के माध्यम से ई-टेंडरिंग व रिकार्ड ऑनलाइन कर ही बैंकों से खर्च की राशि जारी करने की व्यवस्था कैसे बन पाएगी उल्टा परेशानी ही पैदा होगी। ज्ञापन में सरपंचों ने कहा कि पंचायती राज एक्ट को सख्ती के साथ लागू किया जाए। ग्राम सचिवों का वाहन भत्ता 20 रुपए महीना है, जिसे कम से कम 5 हजार रुपए किया जाए। सरपंचों और पंचों का मानदेय तुरंत प्रभाव से बढ़ाया जाए और टीए, डीए सरकारी कोष से दिया जाए। ग्राम सचिव के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक करते हुए इनका वेतन मान कम से कम पटवारी के बराबर किया जाए। सरपंचों व ग्राम सचिव का इंश्योरेंस कम से कम एक करोड़ का किया जाए।  प्रधान विष्णु डाबड़ ने कहा कि 28 मार्च तक यदि हमारी मांगे नही मानी गई तो पूरे हरियाणा के सरपंच  चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे जिसकी जिमेदारी सरकार की होगी साथ ही रेवाड़ी के ग्राम सचिव प्रधान श्री भगवान को तुरन्त प्रभाव से बहाल किया जाए  इस मौके पर  नांगल चौधरी सरपंच प्रधान सुमन देवी के प्रतिनधि रामकरण  निजामपुर खण्ड के प्रधान जयपाल चौधरी  नारनोल के प्रधान  सुनील देवी  कनीना के प्रधान रविन्द्र गागड़वास सिहमा के प्रधान हरनाम अटेली के प्रधान कुलदीप सतनाली के प्रधान कृष्ण सहित सरपंच राजवीर गुलावला अमर सिंह चेयरमैन कमानिया ग्राम सचिव प्रधान हरिकृष्ण छत्रपाल सेकेट्री सहित पूरे जिले के सरपंच व ग्राम सचिव उपस्थित रहे ।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button