हरियाणा

ई प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन जारी

सत्यखबर,मतलौडा (राजीव शर्मा)

-स्थानीय खंड कार्यालय में ब्लॉक के सरपंचों ने सरकार द्वारा बर्खास्त ग्राम सचिव व ई प्रणाली के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा। खंड कार्यालय में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। जैसे ही ब्लॉक के सरपंच सुबह खंड कार्यालय में इकट्ठा होने लगे तो पुलिस भी मोके पर पहुंची। ताकि सरपंच खंड कार्यालय को ताला न लगा दे। धरने पर बैठे सरपंचों ने ताश खेल कर अपना समय व्यतीत किया। सुबह जैसे ही सरपंच खंड कार्यालय पहुंचे और बैठने के लिए टेंट लगवाने का कार्य शुरू किया तो पुलिस ने आकर उन्हें रोक दिया और बिना परमिशन के टेंट लगाने से मना कर दिया। प्रधान रामफल दहिया ने कहा की धरना नियमित रूप से चलेगा और सोमवार को सभी सरपंच करनाल में मुख्यमंत्री के आवास पर धरना देंगे। अपनी मांगे मंगवाने के लिए सीएम से मुलाकात करेंगे। इस मोके पर इस मौके पर सरपंच शैलेन्द्र कुमार ,मतलौडा सरपंच अशोक देशवाल ,भालसी सरपंच पति सुरेंद्र , रमेश थिराना ,जगबीर सरपंच अटावला ,प्रवीण सरपंच डुमियना ,बिट्टू सरपंच पति नोहरा ,वीर सिंह सरपंच पति आसन खुर्द ,राजबीर सरपंच वेसर ,सुरेश सरपंच शेरा ,विक्की सरपंच ,रामफल सरपंच दरियापुर ,रणबीर सरपंच वेसरी मौके पर मौजूद रहे।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button