उज्जवला दिवस पर केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन
सत्यखबर, पलवल (मुकेश कुमार) – केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल के गांव रायपुर में उज्जवला दिवस के अवसर पर बीपीएल परिवार के लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला,अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी भी मौजूद थी।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा गरीबों के प्रति समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं बनाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2019 तक 8 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को एलपीजी गैस के मुफ्त कनैक्शन वितरित किए जाएगें। गुर्जर ने कहा कि पलवल जिले में गत 2 वर्षो में 42 हजार बीपीएल परिवार की महिलाओं को उज्जवला योजना व कैरोसीन फ्री योजना के तहत गैस कनैक्शन वितरित किए गए है। उज्जवला दिवस के अवसर पर पलवल में 1 हजार लाभार्थीयों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए है।
राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत गरीब का भी खाता खुलवाया गया। भाजपा सरकार के 3 वर्षो में 32 करोड़ गरीब परिवारों के खाते खोले गए और जिसमें 60 हजार करोड़ रूपए गरीब परिवार के लोगों ने जमा करवाऐं। भाजपा सरकार गरीब, दलित, पिछड़ा, शोषित, किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग की सरकार है। सरकार गरीबों को ताकतवर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। गुर्जर ने कहा कि भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अन्य राजनैतिक दलों में तीसरा मार्चो बनाने और महागठबंधन करने की होड़ लग गई है। भाजपा पार्टी की विकास यात्रा को रोकने के लिए मुलायम सिहं यादव व मायावती ने गठबंधन कर लिया। हरियाणा प्रदेश में इनेलो और मायावती का महा गठबंधन हुआ है। यह महा गठबंधन नहीं बल्कि महा ठगबंधन है। उन्होंने कहा कि जब जब सत्ता में कांग्रेस पार्टी व इनेलों पार्टी आई है,देश में कालाबाजारी,भ्रष्टाचार ,घोटाला का ग्राफ बढ़ा है जबकि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार व कालाबाजारी समाप्त हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विश्व में आर्थिक तौर पर हिन्दुस्तान ने अलग जगह बनाई है।