उज्जवला योजना के तहत इंद्री में 1600 से ज्यादा गरीब महिलाओ को निःशुल्क गैस कनेक्शन .
सत्यखबर, इंद्री (मेनपाल) – इंद्री व इन्दरगढ गांव केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत आज 1600 से ज्यादा महिलाओ को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। इस दौरान सभी महिलाओ को एक गैस सिलेंडर व रेगुलेटर व एक पाईप के इलावा एक गैस चूल्हा दिया गया। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयर पर्सन कुशुम काम्बोज ने अपने हाथो से गरीब महिलाओ को गैस कनेक्शन देकर इस योजना की शुरूवात की। ब्लॉक समिति चेयर पर्सन कुशुम काम्बोज ने कहा सरकार की इस योजना से लाखो गरीब महिलाओ को फ़ायदा मिल रहा है। वहीँ इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओ ने मोदी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा की पहले उन्हें अपने घरो में चूल्हे पर लकड़ियाँ जलाकर काम चलाना पड़ता था। लेकिन अब उहने सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है। जिस से उन्हें अब लकड़ियाँ लेने बहार नहीं जाना पड़ेगा और महिलाये चूल्हे से होने वाले धुए से भी बचेगी।