हरियाणा

उत्तर प्रदेश की दिव्या पहलवान ने गीता फौगाट को हराया ,गीता फौगाट प्रतियोगिता से बाहर

सत्यखबर,भिवानी (अमन शर्मा)

 हरियाणा  की खेल नगरी भिवानी की धरती पर आज धूमधाम के साथ तृतीय एक करोड़ी ईनामी भारत केसरी दंगल 2018 का आज दूसरा दिन था । शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती टूर्नामेंट का कल आखिरी दिन था ।  गीता फौगाट, बजरंग पूनिया, विनेश, मनीषा, निर्मल विश्रोई जैसे दिग्गज पहलवानों के साथ शुरू हुए इस कुश्ती दंगल का रोमांच खेल प्रेमियों में चरम पर दिखाई दिया। करीब तीन एकड़ क्षेत्र में सजाया गया पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, रेलवे, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश की आठ टीमें इस कुश्ती दंगल में भाग ले रही हैं।

  भारत केसरी दंगल के दूसरे दिन आज वीरवार को देर सायं तक हुए मुकाबलों में लड़कियों के सेमिफाइन मुकाबलों में 50 कि.ग्रा.वर्ग में रीतू फौगाट हरियाणा ने राजस्थान की शीतल तोमर को पराजित किया। रेलवे की सीमा ने महाराष्ट्र की स्वाति सिंधे को हराया। 57 कि.ग्रा.वर्ग में हरियाणा की संगीता ने रेलवे की ललिता और पूजा गहलावत दिल्ली ने महाराष्ट्र की नंदनी को पटखनी दी। इसी प्रकार 62 कि.ग्रा.वर्ग में मनीषा हरियाणा ने  दिल्ली की अंजली वर्मा व रेलवे की सरिता ने महाराष्ट्र की अंकिता को पराजित किया। 68 कि.ग्रा.वर्ग में दिव्या काकरान यूपी ने मन्नू तोमर राजस्थान व रीतू मलिक रेलवे ने हरियाणा की गीता को हराया। 72 कि.ग्रा.वर्ग में ज्योति दिल्ली ने पूजा हरियााणा को पराजित किया।  लडक़ों के सेमिफाइनल मुकाबलों में संदीप तोमर यूपी ने नितिन रेलवे को व अनिल राठी राजस्थान ने नवीन हरियाणा को चित किया। 65 कि.ग्रा.वर्ग में श्रवण हरियाणा ने कर्ण दिल्ली को तथा बजरंग रेलवे ने मनोज कुमार यूपी को हराया। 74 कि.ग्रा.वर्ग में अमित हरियाणा ने बलराज दिल्ली को तथा प्रवीण राणा रेलवे ने अरूण सर्विसिज को हराया। 86 कि.ग्रा.वर्ग में दीपक हरियाणा ने पवन दहिया दिल्ली और पवन कुमार रेलवे ने सूरजवीर सिंह पंजाब को पराजित किया।   पहलवानों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन सुविधा  मुहैया करवाई गई है जिसके लिए दिल से शुक्रिया। पहलवानों ने हरियाणा सरकार द्वारा परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने की नीतियों की जमकर प्रशंसा की।  वही  दिव्या पहलवान ने पहलवान ने बताया कि गीता फौगाट को हराकर ख़ुशी मिल रही है।   बाढड़ा विधायक सुखविंदर मांढी  व भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि  कुश्ती के दंगल की तरह ही आने वाले समय में भारत लेवल का बॉक्सिंग करवाई जाएगी ताकि हमारे प्रदेश के खिलाडी आगे आ सके। तीन दिवसीय भारत केसरी दंगल में हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, रेलवे, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब टीमों के खिलाड़ी भाग लिया है । उन्होंने बताया कि पहलवानों व प्रशिक्षकों को कुल दो करोड़ रुपए के ईनाम इस दंगल में वितरित किए जाएंगे। पहला स्थान हासिल करने वाले पहलवानों के प्रशिक्षकों को एक लाख और दूसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाडिय़ों के प्रशिक्षकों को 50 हजार रुपए के ईनाम दिए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button