उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को दिया समर्थन
सत्यखबर फरीदाबाद (पूजा शर्मा) – निवर्तमान उद्योग मंत्री विपुल गोयल की टिकट काटे जाने पर उनके निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे समर्थकों को संबोधित करते हुए आज विपुल गोयल ने भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान नम आंखों से विपुल गोयल ने कहां कीवर्ड करते हैं कि जिस तरह 5 साल उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बिना किसी भेदभाव के मान सम्मान दिया है। नरेंद्र गुप्ता भी उसी मान सम्मान को कायम रखेंगे।
निवर्तमान उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने समर्थकों से आवान किया कि वे पार्टी की विचारधारा को मानते हुए भाजपा प्रत्याशी को विधानसभा में भेजें। विपुल गोयल ने कहा की पार्टी से ऊपर कुछ नहीं है इसलिए वे नरेंद्र गुप्ता के साथ हैं।
इस मौके पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता ने कहा की विपुल गोयल उनके भाई है और वे उन्हें पूरा आश्वासन देते हैं कि जिस तरह से उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा है। वह भी कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान बरकरार रखेंगे इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता भी भावुक नजर आए।