हरियाणा

एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने किया दो चोरों को किया गिरफ्तार काबू

सत्यखबर तोशाम (अनुपम शर्मा) – एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने मुखबरी पर भिवानी मार्ग से दो चोरों को काबू किया है। दोनों में से एक ने इंवर्टर व बैटरी गांव रिवासा से चोरी किया था वहीं दूसरे गांव धारण से मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के ईंचार्ज एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि वे तोशाम बस अड्डे पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली की एक युवक सुरेंद्र चौक से भिवानी मार्ग पर कट्टे में ईंवर्टर बैटरी लिए है जो कि बेचने के फिराक में है।

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर

टीम ने मुखबरी पर गश्त की तो एक वह पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज-तेज चलने लगा। टीम ने उसे काबू कर लिया। काबू करने के बाद नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम रिवासा निवासी सुमीत बताया। सुमित ने बताया कि उन्होंने अपने साथी नीरज के साथ मिलकर एक वर्ष पहले गांव रिवासा के बस अड्डे पर से चोरी किया था। उन्होंने गांव धारण से एक मोटरसाईकिल भी चोरी किया था। पुलिस ने दोनों को काबू कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस बारे में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के ईंचार्ज एएसआई कृष्ण कुमार मुखबरी पर भिवानी मार्ग से दो चोरों को काबू किया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

Back to top button