हरियाणा

एएन-32 विमान गायब होने के बाद पायलट आशीष के परिवार वालों ने रक्षामंत्री से मुलाकात की, हर संभव मदद का मिला भरोसा 

सत्य खबर दिल्ली (संदीप चौधरी) – भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 विमान के पायलट आशीष तंवर के परिवार ने गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान परिवार के लोगों आशीष को खोजने की गुहार लगाई. वहीं राजनाथ सिंह ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

4 जून से लापता है विमान
बता दें कि 4 जून से एएन-32 विमान लापता है. अभी तक विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है. जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरे इस विमान में 13 लोग सवार थे. जिसे खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. गुरुवार को सेना ने सर्च ऑपरेशन के लिए UAV विमान को भी लगा दिया है. वायुसेना के Mi-17 और अन्य विमान पहले से ही सर्च अभियान में लगे हुए हैं. इस विमान में हरियाणा के दो लाल भी हैं।
पत्नी के सामने गायब हुए आशीष तंवर

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

एएन-32 विमान जब लापता हुआ तब आशीष तंवर की पत्नी वहां ड्यूटी कर रही थी. बता दें कि आशीष की पत्नी जोरहाट एयरबेस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. संध्या ने ही घरवालों को बताया था की आशीष का विमान लापता हो गया है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button