हरियाणा

एक साल के अंदर ही एक्सप्रेसवे KMP की हालत हुई खराब, जगह-जगह हुए गड्ढे

सत्यखबर सोनीपत (ब्यूरो रिपोर्ट) – देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे में से एक KMP को पूरा करवाने वाली बीजेपी सरकार के मंत्री तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थक रहे हैं। सरकार ने 11 साल पुराने प्रोजेक्ट को पूरा करवा दिया है। लेकिन ये प्रोजेक्ट अब सरकार के गले की फांस बनता नजर आ रहा है। यह मार्ग कुंडली, मानेसर से होता हुआ पलवल जाता है।

धंसी हुई सड़कें
KMP में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। रोड जगह-जगह से टूट गया है. सड़क कई जगह धंस गई है। टूटी सड़कें किसी भी समय हादसे को दावत दे सकती हैं।

पानी की कमी से सूखे पेड़

साथ ही KMP पर छायादार वृक्षों की जगह खजूर के पेड़ लगा दिए हैं। देखभाल न होने की वजह से पेड़ भी सूख गए हैं। आम नागरिकों ने लगाए भृष्टाचार के आरोप।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

इस पर आम नागरिक ठेकेदारों पर भृष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि इतने कम समय में सड़क टूट गई है। सड़क टूटने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। जल्द ही अगर मरम्मत नहीं की गई तो बड़े हादसे हो सकते हैं।

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

देश की लाइफ लाइन कही जाने वाले KMP का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। एक साल के अंदर ही इस हाइवे का तारकोल हटने लगा है। बरसात की वजह से रोड धंसने लगा है। कई जगह रोड बुरी तरह से टूट गया है।

कैबिनेट मंत्री ने दिया सही करने का आश्वासन

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

कैबिनेट मंत्री कविता जैन का कहना है कि उनकी सरकार ने 11 साल पुराने प्रोजेक्ट को पूरा करवाया है। KMP प्रदेश और देश के लिए बहुत अहम रोल अदा करेगा लेकिन जब उनसे KMP के खस्ता हालात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और अधिकारियों की देखरेख में इसका कार्य हो रहा है। अगर कोई दिक्कत है तो उसको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।

Back to top button